खबरें आगरा की................

सेंट्रल जेल में खुला सीएफटीआई का प्रशिक्षण केंद्र
आगरा, 19 अगस्त। प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शुक्रवार काे सेंट्रल जेल में केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान (सीएफटीआई) द्वारा बंदियों को कुशल कारीगर बनाने के लिए सेंटर का उदघाटन किया। इस दौरान डीआइजी कारागार मंडल वीके सिंह समेत अन्य जेल अधिकारी वहां मौजूद रहे।
केंद्रीय कारागार में सीएफटीआई द्वारा शुरुआत में 40 बंदियाें को कुशल कारीगर बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित बंदियों के कुशल कारीगर बनने के बाद केंद्रीय कारागार द्वारा जूता निर्यात करने वाली फैक्ट्रियों से संपर्क करने की योजना है। यह फैक्ट्रियां केंद्रीय कारागार के बंदियों को कच्चा माल उपलब्ध कराएंगी। कुशल कारीगर बंदियों द्वारा कच्चे माल से जूता तैयार किया जाएगा। जिसे यह फैक्ट्रियां देश-विदेश में बिकने के लिए भेजेंगी। बंदियाें को इन फैक्ट्रियों द्वारा प्रति नग के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। बंदियों की आय होने पर वह जेल में रहते हुए भी परिवार की जिम्मेदारी उठा सकेंगे। साथ ही सजा पूरी करने के बाद बाहर  आने पर कुशल जूता कारीगर उनके समाज में पुर्नवास में मदद करेगा।
-----------------------------------

महालक्ष्मी मंदिर में भजनों की रसधार
आगरा। श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में आयोजित चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत तीसरे दिन शुक्रवार शाम माता महालक्ष्मी और खाटू नरेश के भव्य दरबारों, विशाल फूल बंगलों, छप्पन भोग, माता वैष्णो देवी की गुफा और समुद्र मंथन झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। हरियाणा की भजन गायिका परविंदर पलक और आगरा के अंकुश शर्मा ने भजनों की रसधार बहाई।
महोत्सव में केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, महापौर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, पूर्व पार्षद दीपक ढल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, हरिओम गोयल, अमित ग्वाला, विमल गुप्ता और रवि शर्मा गणमान्य अतिथियों में शामिल रहे।
----------------------------------------
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया
आगरा। पार्श्वनाथ पंचवटी कालोनी ताजनगरी सोसायटी पंचवटी परिवार द्वारा राधा-कृष्ण मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। गायकों के भक्ति भजनों ने सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। बच्चों ने कान्हा, राधा, सुदामा के स्वरूप बन भक्ति गीतों पर नृत्य कर सबका मन मोहा। विशाल आरती उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।
------------------------------

व्यापारियों ने ट्रैफिक नियंत्रण के सुझाव दिए
आगरा। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एवं क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. सुकन्या शर्मा एवं नगर ट्रैफिक इंस्पेक्टर बृजेश पाठक के साथ व्यापारी संगठनों की ट्रैफिक नियंत्रण पर बैठक हुई, जिसमें विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।
बैठक में आगरा मंडल व्यापार संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिए कि थाना स्तर पर कमेटी का गठन हो, थ्री व्हीलर पर बड़े-बड़े नंबर अंकित हों, जिससे टेम्पो को आसानी से पकड़ा जा सके। संगठन के पहचान पत्र कार्ड को मान्यता दी जाए। व्यापारियों के लेन-देन के विवाद सुलझाने के लिए एक कमेटी गठित की जाए। संगठन के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत थापर ने बेलनगंज में पार्किंग मुद्दे पर कहा कि दुकानों के आगे व्यापारी अपनी गाड़ी खड़ी करता है तो उसका चालान न किया जाए, क्योंकि बेलनगंज में पार्किंग की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। अंबेडकर पुल के नीचे पार्किंग की व्यवस्था की जाए।
रिंकू अग्रवाल ने कहा कि स्कूलों की छुट्टी के समय व ट्रेनों के आवागमन पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। या तो ट्रैफिक को वन वे किया जाए, स्कूलों एवं रेलवे प्रशासन के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर ट्रैफिक में सुधार किया जाए। 
प्रतिनिधिमंडल में त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, बब्बल नारंग, रचित सराफ, पंकज अग्रवाल, के पी सिंह, प्रदीप लूथरा भी थे।
----------------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments