एडीए के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया के खिलाफ सौ करोड़ के भ्रष्टाचार की जांच


लोकायुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार सिंह ने दिये जांच के आदेश 
वर्तमान में लखनऊ में विशेष सचिव नगर विकास के पद पर हैं डॉ. पैंसिया 
लोकायुक्त ने शिकायतकर्ता की भी जांच करने को कहा
आगरा, 04 अगस्त। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के निवर्तमान उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप पर लोक आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। डॉ. पैंसिया पर आरोप है कि उन्होंने प्राधिकरण में  डेढ़ साल की तैनाती के दौरान सौ करोड़ रुपये कमाए। वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमतताएं भी की गईं। अपनों को लाभ पहुंचाया गया।
शहर के खंदारी क्षेत्र निवासी हीरालाल अग्रवाल ने इसकी शिकायत की थी। सुबूत भी उपलब्ध कराए थे। जिस पर लोकायुक्त द्वारा मंडलायुक्त अमित गुप्ता की निगरानी में दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. पैंसिया वर्तमान में लखनऊ में विशेष सचिव नगर विकास हैं।
पूर्व एडीए उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया के आदेश पर डेढ़ माह पूर्व खंदारी निवासी हीरालाल अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। हीरालाल पर फर्जी भूखंड के आवंटन में हाथ होने के आरोप हैं। इसके बाद हीरालाल ने लोकायुक्त से डा. राजेंद्र पैंसिया के खिलाफ शिकायत की। लोकायुक्त ने अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन से हीरालाल के खिलाफ भी रिपोर्ट मांगी है। अपर मुख्य सचिव ने पूछा है कि हीरालाल आपराधिक प्रवृत्ति के हैं या नहीं, एडीए में अनैतिक कार्य किए जाते हैं या नहीं।
हीरालाल द्वारा की गई शिकायत में आरोप है कि एडीए में भूखंडों की आनलाइन नीलामी में खेल किया गया है। यह खेल करोड़ों रुपये का है। नियम और शर्तों में बदलाव किए गए। कई बार वेबसाइट से छेड़छाड़ भी की गई। साफ्टवेयर के निर्माण के नाम पर 80 लाख रुपये से अधिक का भुगतान किया गया।
ताजनगरी सहित कई अन्य आवासीय योजनाओं के भूखंडों में ब्याज माफी के नाम पर खेल हुआ। यह भूखंड एक से दो करोड़ रुपये से अधिक के हैं। इसमें 40 लाख रुपये से अधिक का ब्याज माफ किया गया।
एडीए कार्यालय सहित कई अन्य योजनाओं में सरकारी धन की बर्बाद की गई है। यह धनराशि करोड़ों रुपये में है। सिविल कार्य हों या फिर विद्युत के कार्य, इन दोनों कार्यों के टेंडरों में खेल किया गया। इससे करोड़ों रुपये कमाए गए।
इस बारे में मंडलायुक्त अमित गुप्ता का कहना है कि लोकायुक्त के आदेश मिल गए हैं। एडीए के पूर्व उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच होगी। लोकायुक्त ने हीरालाल के खिलाफ भी जांच के लिए कहा है।
डा. राजेंद्र पैंसिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "लोकायुक्त के आदेश पर जांच हो रही है। मैंने ईमानदारी पूर्वक काम किया है। जांच में पूरा सहयोग करूंगा।"

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments