ताजनगरी में तिरंगा यात्राओं की धूम

अप्रूव्ड गाइड्स एसोसिएशन ने साइकिल रैली निकाली
आगरा। अप्रूव्ड गाइड्स एसोसिएशन ऑफ आगरा ने एक साइकिल रैली निकाली। एडीएम प्रोटोकॉल  हिमांशु गौतम ने झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि यह साइकिल रैली इंडिया टूरिज्म ऑफिस से प्रातः छह बजे शुरू होकर आगरा किला पहुंची और ताज महल पश्चिमी द्वार, दशहरा घाट होती हुई शिल् ग्राम स्थित गाइड ऑफिस पर समाप्त हुई।
------------------------------
व्यापार मंडल ने निकाली दो-पहिया वाहन रैली
आगरा। आगरा व्यापार मंडल द्वारा आयोजित दो पहिया वाहनों की रैली में व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली को को हरी झंडी दिखाकर केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपीएस बघेल ने रवाना किया। वे खुद भी साथ में बाइक चलाकर राजामंडी चौराहे तक आये उनके साथ बाइक पर पीछे टी एन अग्रवाल थे। कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरि रैली में भी शामिल हुए।
यह रैली लोहामंडी सराफा बाजार पोस्ट ऑफिस से शुरू होकर राजामंडी बाजार, लेडी लायल, नूरी गेट भगतसिंह द्वार, हॉस्पीटल रोड, सिंधी बाजार, फौवारा, किनारी बाजार, जौहरी बाजार होती हुई चिम्मन पूड़ी वाले चौराहे पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया।
तिरंगा यात्रा में शामिल होने वालों में अध्यक्ष टी एन अग्रवाल, जय पुरसनानी, कन्हैया लाल राठौड़, राजेश अग्रवाल, तरुण सिंह, गोविंद राम नारवानी, अशोक जैसवानी, नरेंद्र अमरनानी, ताराचंद गोयल, राजीव गुप्ता, रिंकू अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, रितेश राठौड़ आदि रहे।
-------------------------------
व्यापारियों को झण्डे वितरित किए
आगरा। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुड़े व्यापारियों ने आज जौहरी बाजार के सभी दुकानदारों को झंडे वितरित किये। दुकानदारों को बून्दी के पैकेट भी दिये गए।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेशाध्यक्ष विनय कामरा, शैलेंद्र गुप्ता, चंद्र मोहन बंसल, समित अरोरा, नवीन अग्रवाल, विपिन गोयल व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
------------------------------- 
38 स्वतंत्रता सेनानियों व परिजनों का स्वागत
आगरा। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के तत्वावधान में माथुर वैश्य महासभा भवन, पंचकुइया में 38 स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों का स्वागत सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से लखनऊ राजभवन से संबोधित किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रदेश की कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास बेबी रानी मौर्य ने भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में हरियाली समिति की सदस्याओं द्वारा कारगिल शहीदों की याद में एक लघु नाटिका का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में समाज के स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन परिचय व वीर गाथाओं का पाठ किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट (पंचम) सुमित कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, हरिमोहन सिंह कोठिया, दिनेश गुप्ता, दीपिका गुप्ता, सुनील गुप्ता तथा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजन व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
-------------------------------

आगरा काॅलेज से निकली तिरंगा रैली
आगरा। आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आगरा काॅलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर से सेंट जोन्स महाविद्यालय चौराहे तक तिरंगा रैली निकाली गई और नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया।
रैली का नेतृत्व महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य समन्वयक डॉ.आनंद पांडे ने किया। रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संध्या मान, डॉ. श्याम गोविंद सिंह एवं डॉ. चंद्रवीर सिंह ने प्रतिभाग किया।
-------------------------------

फाउंड्री नगर में निकाली गई तिरंगा यात्रा 
आगरा। फाउंड्री नगर पुलिस चौकी से आज निकाली गई तिरंगा यात्रा को प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति के पुत्र दिनेश प्रजापति एवं चंद्र मोहन प्रजापति ने हरी झंडी दिखाई।
जलेसर रोड स्थित नाई की सराय, बिहारी नगर, भगवान नगर, पुरा गोवर्धन एवं नादऊ आदि जगहों पर रिमझिम बारिश के बीच पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का किया गया। तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से सोनेंद्र चौहान, हरेंद्र राजपूत, जयप्रकाश गौतम, डॉ दिनेश चौहान, आशीष चौहान, कल्याण सिंह, धर्मेश चौहान उपस्थित रहे।
--------------------------
धाकरान चौराहे से निकली बाइक रैली
आगरा। विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने आज धाकरान चौराहा से दीवानी चौराहा (भारत माता की प्रतिमा तक) निकाली गई मोटर बाइक तिरंगा रैली यात्रा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। मुख्य रूप से नीतेश शिवहरे व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
-------------------------
75 कारों पर दिखा देश का इतिहास
आगरा। ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन व ज़िला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित कार रैली में 75 कारें शामिल हुईं। हर कार पर आज़ादी के इन 75 सालों में देश का इतिहास एवम सन्देश प्रदर्शित किए गए। यह रैली आई लव आगरा सेल्फी पॉइंट से प्रारम्भ होकर प्रमुख चौराहों को पार करती हुई अशोक कॉसमॉस मॉल पर सम्पन्न हुई। रैली में कवयित्री डॉ रुचि चतुर्वेदी ने राष्ट्रगीत गाकर सबको देशभक्ति से सराबोर किया। संचालन सुशील सरित ने किया।
-------------------------
आगरा स्वीट्स एसोसिएशन ने निकाली तिरंगा यात्रा
आगरा। आगरा स्वीट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नेहरू नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर से कलेक्ट्रेट तक तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान देवीराम स्वीट्स के संदीप अग्रवाल, भगत हलवाई के शिशिर भगत और दाऊजी मिष्ठान के जय अग्रवाल सहित अन्य मिष्ठान विक्रेताओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर जनपद वासियों को हर घर तिरंगा लगाकर हर्ष उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए प्रेरित किया। मिष्ठान विक्रेताओं ने भारत माता की जय, वंदेमातरम, जय हिंद जय भारत के जमकर नारे लगाए।
---------------------------------
कैलाश मंदिर से सिकंदरा तक तिरंगा यात्रा निकाली
आगरा। कैलाश मंदिर से सिकंदरा चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में बिचपुरी के ब्लाक प्रमुख सोनू दिवाकर, सुशील चौहान, पूर्व ब्लाक प्रमुख लखन चौधरी, कैलाश मंदिर महंत भरत गिरी, ग्राम सचिव सुभाष झा, रामलाल आश्रम के अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा, समाजसेवी साहूकार उपाध्याय, दीपक गोस्वामी आर एस एस कैलाश मंडल के प्रमुख रवि कांत शर्मा, निरंजन गोस्वामी, दिनेश शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, पंकज शर्मा, मुकेश शर्मा, धीरज चौधरी, नागेंद्र कुमार, अशोक कुमार, गंभीर सिंह, हिमांशु शर्मा, मुकेश सारस्वत एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
---------------------------
शहीद नगर से भी निकली तिरंगा यात्रा
आगरा। उपाध्याय हास्पीटल, शहीद नगर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। शुभारंभ एम.एल.सी. व प्रदेशमंत्री  विजय शिवहरे जी, विधायक डॉ. जी. एस. धर्मेश, डा. राजीव उपाध्याय ने झण्डी दिखाकर किया गया।
इस यात्रा में लगभग 700 बाइक के माध्यम से क्षेत्रीय व दवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। तिरंगा यात्रा में प्रताप सिंह चाहर, विक्रम चाहर, जगदीश पचौरी, गोपाल शर्मा, रामेश्वर तौमर, नरेश शर्मा व गोविन्द पाराशर, नीरज गुप्ता व प्रवेन्द्र शर्मा आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे। यह तिरंगा यात्रा अवंतीबाई चौराहे प्रतापपुरा आगरा होते हुये राजपुर चुंगी शहीद प्रतिमा पर समाप्त हुई।
--------------
वार्ड 99 में बैंड बाजों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली 
आगरा। पार्षद रवि माथुर व कृष्णा माथुर के नेतृत्व में नगर निगम के वार्ड 99 में भी आज बैंड बाजों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। रावतपाड़ा तिराहे सर गुदड़ी मंसूर खां तक निकाली गई इस यात्रा में अलौकिक उपाध्याय, सूर्यप्रकाश, दिलीप भारद्वाज, संजय शर्मा, कमल गुप्ता राकेश जैन पार्षद, धीरज जैन समेत अनेक लोग शामिल हुए। 


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments