समूचे आगरा में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम

शीतगृह स्वामियों ने मनाया आजादी का उत्सव
आगरा। आगरा कोल्ड स्टोरेज ओनर्स एसोसिएशन ने आज देशभक्ति के गीतों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। खंदारी स्थित होटल सागर रत्ना में शीतगृहों की स्थिति पर भी चर्चा की गई। हर पांच-दस मिनट बाद चर्चा को अल्पविराम देकर देशभक्ति के गीत गाये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश गोयल ने की। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
-------------------  
स्टेडियम से निकली तिरंगा साइकिल रैली
आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम से 25 कि.मी. तिरंगा साइकिल रैली का शुभारम्भ आज सुबह जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने किया।
रैली स्टेडियम से ग्वालियर रोड से नन्द टाकीज चौराहे से होटल क्लार्क्स शिराज, माल रोड से होते हुए प्रताप चौराहा से वापस स्टेडियम पर सम्पन्न हुई।
-------------------
धर्मगुरुओं ने की आजादी उत्सव में भाग लेने की अपील
आगरा। महिला शांति सेना के नेतृत्व में शहर में आज निकाली गई तिरंगा यात्रा में सभी धर्म गुरुओं ने शहरवासियों से आजादी के 75वें उत्सव में भाग लेने की अपील की। यात्रा का शुभारम्भ धर्मगुरु कैलाश मन्दिर के महंत निर्मल गिरी, मौलाना रियासत अली नायब शहर काजी, मास्टर गुरनाम सिंह गुरु का ताल, फादर मून लाजरस एवं ब्रह्मकुमारी ममता धवन ने किया।
तिरंगा यात्रा दीवानी चौराहे स्थित भारत माता की प्रतिमा से शुरू होकर संजय पैलेस स्थित अशोक कोस्मोस मॉल पहुंची। यहां समाजसेविका रंजना बंसल ने धर्मगुरुओं का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन बँटी ग्रोवर ने किया ।
महिला शांति सेना की अध्यक्ष वत्सला प्रभाकर, शीला बहल, रीटा कपूर, निधि जैन, नम्रता मिश्रा, रीटा भट्टाचार्य, चन्द्रा महरोत्रा एवं अरशि मौजूद रहे।
-------------------  
एडीए ने निकाली बाइक रैली
आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों और अधिकारियों ने आज ताजनगरी जोनल पार्क से सेल्फी प्वाइंट तक बाइक रैली निकाली और पैदल मार्च किया। इस दौरान स्थानीय जनता का भी  सहयोग मिला।
-------------------  
एसएन में ध्वजारोहण, तिरंगा यात्रा
आगरा। एस.एन. मेडिकल कॉलेज के समस्त अधिकारियों एवं छात्रों द्वारा प्रशासनिक भवन के साथ कालेज के समस्त भवन एवं छात्रावासों पर ध्वजारोहण किया गया एवं कैम्पस में तिरंगा रंगा यात्रा निकाली गयी।
-------------------   
सिकन्दरा में 100 बैनर, 200 झंडे
आगरा। सिकन्दरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के अनुसार, एसोसिएशन ने सिकन्दरा इन्डस्ट्रीयल एरिया में लगभग 100 बैनर लगाए हैं एवं लगभग 200 झंडे सडक पर लगा कर आजादी महोत्सव में सहभागिता की है।
---------------------
होमगार्ड्स ने भी निकाली तिरंगा यात्रा
आगरा। शहीद स्मारक पार्क, संजय प्लेस से आज सुबह होमगार्ड्स विभाग की तिरंगा यात्रा को जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यात्रा का समापन सूरसदन पर किया गया। इस अवसर पर डीआईजी होमगार्ड संजीव शुक्ला, एसपी सिटी आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
-------------------
हरीपर्वत पुलिस भी निकली तिरंगा लेकर
आगरा। अपर पुलिस अधीक्षक हरीपर्वत सत्यनारायण और इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में हरीपर्वत पुलिस द्वारा भी तिरंगा यात्रा निकाली गई।
---------------
प्रीमियर लीग ट्रॉफी के साथ निकाली तिरंगा यात्रा 
आगरा। आरोही संस्था की ओर से यू.पी. प्रीमियर लीग की ट्राफी के साथ शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुई यात्रा का समापन संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर हुआ।
शुभारंभ विजय शिवहरे एमएलसी और प्रमोद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान अमित तिवारी, पूजा मेहरा, केशव अग्रवाल, रामू वर्मा, प्रिंस राठौर, विजय शर्मा, मनोज जादौन आदि मौजूद रहे। 
----------------------

सिंधी पंचायतों से अपील 
आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारीगणों ने समाज की सभी मुहल्ला पंचायतों से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाने व अपने घरों पर मोमबत्ती जलाकर विभाजन के बारे में  सदस्यों तथा परिवारीजनों को संस्मरण बताने तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित कर हर घर तिरंगा लगाने, राष्ट्र गान व तिरंगा यात्रा आयोजित करने की अपील की है। अपील करने वालों में जीवतराम करीरा, गागन दास रामाणी व अन्य शामिल हैं।
---------------------
कैदियों के साथ मनाया अमृत महोत्सव
आगरा। केन्द्रीय कानून मंत्री प्रो.एस.पी. सिंह बघेल ने आज जिला कारागार में आजादी के अमृत महोत्सव में प्रतिभाग कर ध्वजारोहण किया। उन्होंने बन्दियों को बताया कि कैदी को परिवार की ओर से अधिवक्ता उपलब्ध न होने की दशा में सरकार की ओर से विधिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। 
इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री ने सेंन्ट जॉन्स कालेज में ध्वाजारोहण कर एनसीसी कैडेट्स की सलामी ली एवं उनके द्वारा बनाये गये इलेक्ट्रानिक के छोटे वायुयानों को देखकर कैडेट्स की सराहना की। तत्पश्चात कालेज सभागार में वीर वधुओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल भी मौजूद रहे।
-------------------------
सेंट जोन्स इंटर कालेज से निकली तिरंगा यात्रा
आगरा। हॉस्पिटल रॉड पर स्थित सेंट जोन्स इंटर कॉलेज के छात्रों व एनसीसी कैडेट्स ने थाना मदन मोहन गेट के प्रभारी निरीक्षक अवधेश अवस्थी व पुलिसकर्मियों के साथ बैंड बाजे बजाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली।
यह यात्रा कॉलेज से प्रारंभ होकर कालीबाड़ी चौराहा सेंट जॉन्स डिग्री कॉलेज, एमजी मार्ग होते हुए राजा मंडी चौराहा तथा शहीद भगत सिंह मूर्ति के पास शहीदों के त्याग को स्मरण करते हुए संपन्न हुई।
यात्रा में प्रधानाचार्य नवीन कुमार भी शामिल हुए।
--------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments