ताजमहल देखने वालों को मिल रहीं लाठियां

आगरा, 11 अगस्त। इन दिनों ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को स्मारक देखने के दौरान लाठियां भी खानी पड़ रही हैं। ऐसा यहाँ पहुँच रही अत्यधिक भीड़ और अव्यवस्थाओं के कारण हो रहा है। यदि आप इन छुट्टियों में ताजमहल देखने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा रुक जाएं। व्यवस्थाएं सम्भालने में असफल सुरक्षा कर्मी पर्यटकों पर डण्डे बरसा रहे हैं।
आज बृहस्पतिवार को ताजमहल के पश्चिमी द्वार के निकट ऐसा ही नजारा था। आजादी के अमृत महोत्सव के चलते शहर के सभी स्मारकों में 5 से 15 अगस्त तक प्रवेश निःशुल्क चल रहा है। इस कारण ताजमहल पर अन्य दिनों की अपेक्षा पर्यटकों की ज्यादा भीड़ उमड़ रही है। भीड़ के बढ़ते दवाब के कारण आज सुबह से ताजमहल पर पीएसी तैनात कर दी गई। पश्चिमी गेट पर जब दोपहर में भीड़ का दवाब बढ़ा तो पीएसी ने पर्यटकों को काबू करने के लिए लाठियां बरसा दीं। 
पश्चिमी गेट पर पर्यटकों की एक किमी तक लंबी लाइनें लग गई थी। दोपहर में लंबे इंतजार से आजिज आए पर्यटक बेकाबू हो उठे। पर्यटकों को संभालने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। एक युवक को पुलिसकर्मी ने गिराकर पीटा। पर्यटकों को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस को कई बार लाठियां फटकारनी पड़ीं।
सामान्य दिनों में जहां ताजमहल देखने औसतन 20 हजार तक पर्यटक आते हैं। इन दिनों यह आंकड़ा 50-60 हजार तक पहुंच रहा है। आज भी ताजमहल पर सुबह 10 बजे तक दोनों गेटों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई थीं। दोपहर दो बजे तक पूर्वी गेट पर दशहरा घाट तक और पश्चिमी गेट पर नीम तिराहा से आगे तक लाइन पहुंच गई। पर्यटकों को एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। पश्चिमी गेट पर बेकाबू पर्यटकों ने जबरन प्रवेश की कोशिश की। इससे बच्चे दब गए। पर्यटकों को नियंत्रण में करने के लिए पुलिसकर्मियों को लाठियां फटकारनी पड़ीं। पुलिसकर्मी ने एक पर्यटक को लाठी मारी तो वह गिर पड़ा। इसके बाद भी पुलिसकर्मी ने उस पर लाठियां बरसाना जारी रखा। तीसरे पहर चार बजे के करीब एक बार फिर पर्यटकों पर पुलिस ने लाठियां फटकारीं। 
इस बारे में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ताजगंज भूपेंद्र बालियान ने कहाकि पुलिस ने लाठीचार्ज नहीं किया।
------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments