आजादी के अमृत महोत्सव में रंगा आगरा, विविध आयोजन
भाजपा ने निकाली तिरंगा जागरूकता बाइक रैली
आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा लगाने के लिए भाजपा ने बाइक रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
तारघर मैदान पर तिरंगा बाइक रैली का शुभारंभ केंद्रीय कानून न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, महापौर नवीन जैन, विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, डॉ. जी एस धर्मेश, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने संयुक्त रूप से किया।
बाइक तिरंगा रैली तारघर मैदान से शुरू होकर प्रताप पुरा चौराहे से एमजी रोड होते हुए भगवान टॉकीज चौराहा वाटर वर्क्स चौराहा और रामबाग के पुरुषोत्तम वाटिका पर सम्पन्न हुई। तिरंगा बाइक रैली का शहर भर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
-------------------
कल से 17 तक शहर में रोज आजादी के कार्यक्रम
आगरा, 10 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला प्रशासन ने 11 से 17 अगस्त तक जिले भर में होंगे कई कार्यक्रम कराने की तैयारी कर ली है। प्रत्येक कार्यक्रम के अलग अलग नोडल अधिकारी बनाते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
कार्यक्रमों के अनुसार, कल 11 अगस्त को तिरंगा रिले रन का आयोजन होगा। इसके नोडल अधिकारी नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे बनाए गए हैं।
12 अगस्त को तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी की देखरेख में होगा।
13 अगस्त को शहर में भव्य रोड शो निकालने की तैयारी है। इसकी जिम्मेदारी सिटी मजिस्ट्रेट को दी गई है।
14 अगस्त को जिले भर विशेष सफाई अभियान।चलाया जाएगा। इसकी देखरेख की जिम्मेदारी नगर आयुक्त, सीडीओ और एडीएम (एफआर) को दी गई है।
15 अगस्त को शहर भर में प्रभात फेरी निकाली जायेगी। इसकी जिम्मेदारी बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षक को दी गई है।
16 अगस्त को शहर भर में आजादी से जुड़े तमाम नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों की जिम्मेदारी भी नगर आयुक्त की दी गई है।
---------------------
दवा विक्रेताओं ने किया झंडा वितरण
आगरा। आज़ादी के अमृत महोत्सव पर आगरा महानगर कैमिस्ट एसोसियेशन द्वारा फौवारा स्थित सूरी मार्केट पर झंडा वितरण एवं दवा व्यापारी गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त औषधि अखिलेश कुमार जैन एवं वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नवनीत कुमार व कपिल शर्मा, कोतवाली प्रभारी सुभाष चंद्र पांडेय, यूपीसीडीए के गिरधारी लाल भगतयानी, संरक्षक प्रमोद गुप्त, प्रमेन्द्र गुप्त ने लोगों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने कहाकि दवा व्यापारी ड्रग एक्ट के तहत काम करें। उनका उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष शर्मा महामंत्री संजय चौरसिया, उपाध्यक्ष अजित दुबे कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह अमित गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष विमल स्वरूप सिंघल, सह सचिव राजीव तनेजा, कार्यकारिणी सदस्य पंकज बंसल, राम कुमार, मनोज कलवानी एवं थोक व फुटकर दवा व्यापारी उपस्थित रहे।
-------------------------
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी केंद्र पर तिरंगे का वितरण
आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नगर निगम की ओर से आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 7 में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के केंद्र पर तिरंगा झंडा वितरण किया गया।
इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद सुषमा जैन, स्वच्छता निरीक्षक आनंद कुमार, ब्रह्मकुमारी सरिता बहन, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
-------------------
नुनिहाई में निकली तिरंगा जागरूकता यात्रा
आगरा। नुनिहाई में आज फैक्ट्री ऑनर्स एसोसिएशन व रोमसंस ग्रुप के निदेशक किशोर कुमार खन्ना के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा जागरूकता यात्रा निकाली गयी।
यात्रा में फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं समस्त फैक्ट्री संचालकों एवं वर्करों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र की असिस्टेंट कमिश्नर सोनाली जिंदल भी मौजूद रहीं।
रैली के माध्यम से सभी लोगों से अपील भी की गयी की वह 75वें स्वतंत्रता दिवस को हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं और अपने घर पर तिरंगा जरूर लगाए।
---------------------------
एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर की सिकन्दरा में आगरा-मथुरा राजमार्ग पर स्थित डावर शू फैक्ट्री में भी आज सभी कर्मचारियों को तिरंगे झंडों का वितरण किया गया।
------------------
होटल क्लार्क्स शिराज ने निकाली तिरंगा बाइक रैली
आगरा। होटल क्लार्क्स शिराज द्वारा भी आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज मोटर साइकल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
रैली का उदघाटन जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने झंडा दिखाकर किया। कार्यक्रम में होटल के महाप्रबंधक अमूल्य कक्कड़ और समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे। रैली होटल से शुरू होकर सदर बाजार से आगरा कैंट और माल रोड होते हुए वापस होटल पर समाप्त हुई।
Post a Comment
0 Comments