खबरें व्यापार जगत की.......

भूपेंद्र सिंह सोबती बनाये गए प्रदेश अध्यक्ष 
आगरा। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल के रविवार को यहां हुए प्रदेश अधिवेशन में देर शाम फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेंद्र वी तन्ना एवं राष्ट्रीय महामंत्री आर के गौड़ ने प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह सोबती की पदोन्नति करते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया। प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम मिश्रा को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित किया गया। 
यह जानकारी फेडरेशन के जिला महामंत्री ब्रजेश पंडित ने दी। सम्मेलन में सभी व्यापारियों ने घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते हुए नये पदाधिकारियों का स्वागत किया।
------------------


वीरांगनाओं की समस्याओं को डीएम के समक्ष रखेंगे
आगरा। व्यापार मंडल ने आज़ादी के 75वाँ अमृत महोत्सव के तहत वृहद रक्तदान शिविर आयोजित करने के बाद अब देश के वीर जवान शहीदों की वीरांगनाओं व परिवार के सम्मान व सहयोग के लिये रूपरेखा तैयार की है।‌ 
अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बताया कि जिले के शहीदों की वीरांगनाओं से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा जायेगा, मदद के प्रयास किये जायेंगे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments