एक्टिव मोड में आई रामलीला कमेटी
समन्वय समिति ने जानी जनकपुरी की व्यवस्थाएं, प्रशासनिक अधिकारियों को कराया रामलीला मैदान का निरीक्षण
आगरा, 26 अगस्त। रामलीला महोत्सव की तिथियां नजदीक आने के साथ ही रामलीला कमेटी पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गई है। गुरुवार को मेयर और विधायक के रामलीला मैदान के दौरे के बाद कमेटी की समन्वय समिति आज जनकपुरी में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंची। इससे पहले कमेटी ने आज ही सुबह अपर जिलाधिकारी नगर ए के सिंह व अन्य अधिकारियों को भी रामलीला मैदान का निरीक्षण करा कर समय रहते सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराये जाने की मांग की।
जनकपुरी बनने जा रहे दयालबाग में पहुंची रामलीला कमेटी की समन्वय समिति ने जनकपुरी समिति के पदाधिकारियों के साथ राम बरात के अगवानी स्थल, जनकमहल, राम-सीता के प्रतीक तुलसी-शालिग्राम के विवाह स्थल और स्वरूपों के विश्राम स्थल की जानकारी ली।
समन्वय समिति को बताया गया कि मंगलम शिला के निकट जनकमहल बनना शुरू हो गया है। स्वरूपों का विश्राम स्थल पुष्पांजलि हाइट्स में रहेगा। तय किया गया कि सिया-राम विवाह के प्रतीक तुलसी-शालिग्राम के फेरे भी पुष्पांजलि हाइट्स परिसर में स्थित मन्दिर प्रांगण में ही सम्पन्न होंगे। इस दौरान परम्परागत रूप से होने वाले मांगलिक कार्यों पर भी चर्चा की गई।
रामलीला कमेटी की ओर से मुकेश अग्रवाल, अतुल बंसल, संजय तिवारी, टीएन अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल, आनंद मंगल, अंजुल बंसल और राहुल गौतम शामिल रहे। जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग, संयोजक भरत शर्मा, स्वागताध्यक्ष राहुल गुप्ता, महामंत्री रामचरण शर्मा, मनोज अग्रवाल, राजीव जैसवाल, अनूप अग्रवाल, दिनेश नौहवार, मानसिंह धाकड़, पवन कुमार, संजय सिरोही, तिलकधारी शर्मा, गिरीश अग्रवाल, विजय मोहन गुप्ता, अश्विनी शर्मा, मीनू सिरोही, सुशील अग्रवाल, विनोद कुमार गर्ग, जयेश अग्रवाल, विनोद कुमार गुप्ता, सुनील सिंघल, विशाल सक्सेना और दिनेश गौतम उपस्थित रहे। पुष्पांजलि हाइट्स सोसायटी की ओर से इस दौरान चंद्रवीर सिंह, राजेश विज, ममता गोयल और अजय बंसल मौजूद रहे।
इससे पूर्व रामलीला मैदान पहुंचे ए.डी.एम. (सिटी) अंजनी कुमार सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट श्रीकृष्ण नन्द तिवारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट दिव्या सिंह, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव को रामलीला कमेटी ने निरीक्षण कराया। अधिकारियों ने इस दौरान मौजूद मेट्रो परियोजना के अधिकारी एस.सी. कन्नौजिया को मंच तथा मैदान को पुराने स्वरूप में लाने के निर्देश दिये।
नगर निगम के अधिकारियों के साथ मैदान, राम मंच रावण मंच, दर्शक दीर्घा की मरम्मत तथा सफाई व प्रकाश व्यवस्था के बारे में गहनता से चर्चा की गई। अधिकारियों को महोत्सव के समस्त कार्यों की सूची प्रस्तुत की गई।
निरीक्षण के दौरान रामलीला कमेटी के राजीव अग्रवाल, अतुल बंसल, टी.एन. अग्रवाल, विष्णु दयाल बसल, संजय सादाबाद, आनन्द मंगल, अंजुल बंसल, प्रवीन गर्ग, रामांशु शर्मा, योगेश गुप्ता, राहुल गौतम मौजूद थे।
Post a Comment
0 Comments