आगरा में सीएनजी, पीएनजी गैस और महंगी हुईं

ग्रीन गैस लिमिटेड का उपभोक्ताओं को जोर का झटका
सीएनजी 97.25 रुपये प्रति किग्रा और पीएनजी 56.20 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हुई
आगरा, 01 अगस्त। ग्रीन गैस लिमिटेड ने अगस्त माह के पहले ही दिन कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के दाम बढ़ाकर शहरवासियों को जोर का झटका दिया। मूल्य वृद्धि का भार आम आदमी की जेब पर पड़ना तय है, जिससे उसका बजट बिगड़ेगा।
महानगर में सीएनजी के दाम 5.29 रुपये प्रति किग्रा और पीएनजी के दाम चार रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़ा दिये गए हैं। ताजनगरी में सीएनजी के दाम मूल्य वृद्धि से पूर्व 91.96 रुपये प्रति किग्रा थे। 5.29 रुपये की वृद्धि के बाद अब यह 97.25 रुपये प्रति किग्रा हो गई।
घरेलू पीएनजी मूल्य वृद्धि से पूर्व 52.20 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर थी। चार रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की वृद्धि के बाद अब यह 56.20 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गई है।
इसके अलावा इंडस्ट्रियल व कामर्शियल पीएनजी के मूल्य में एक रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की वृद्धि हुई है। मूल्य वृद्धि से पहले यह 69.30 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर थी। मूल्य वृद्धि के बाद यह प्रति 70.30 रुपये स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गई। 
-----------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments