जल निगम टीम ने सड़क खोदते में तोड़ी पीएनजी लाइन, 70 घरों में आपूर्ति ठप्प

निर्भयनगर में पाइप लाइन डालने के लिए फिर उधेड़ी सड़क
आगरा, 04 अगस्त। जल निगम ने आज आईएसबीटी के सामने स्थित निर्भय नगर कालोनी में रोक के बावजूद सड़क की खुदाई कर डाली। निगम कर्मियों की कार्रवाई से इस दौरान भूमिगत गैस पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। करीब सत्तर घरों में पीएनजी की आपूर्ति ठप्प हो गई और भोजन बनाने का संकट खड़ा हो गया।
निर्भय नगर निवासी दिनेश कुमार सिंह पुंढीर ने आरोप लगाया कि उनके विरोध करने पर मौके पर मौजूद जे.ई. ने स्वीकार किया कि सड़क खुदाई पर रोक है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खुदाई को नहीं रुकवाया। यह खुदाई निर्भयनगर पानी की टँकी से ककरैठा-ईश्वरनगर वाले मार्ग पर अस्सी से सौ फीट तक की गई। करीब चार से पांच फीट गहरी खुदाई के दौरान घरों में आपूर्ति होने वाली पीएनजी की पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई।
ग्रीन गैस लिमिटेड के जनसम्पर्क अधिकारी विनय भारद्वाज ने बताया कि शाम पांच बजकर 20 मिनट पर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई, इससे करीब सत्तर घरों में गैस की आपूर्ति बाधित हो गई। भारद्वाज ने कहा कि लाइन को ठीक करने में तीन घण्टे से अधिक का समय लगा।
क्षेत्रीय पार्षद मुकेश यादव का कहना है कि ईश्वरनगर व निकटवर्ती क्षेत्र में जलसंकट दूर करने के लिए पाइप लाइन डाली गई है। कोई अन्य लाइन क्षतिग्रस्त होने पर तुरन्त मरम्मत के लिए टोरंट पावर व ग्रीन गैस की टीमें भी बुला ली गई थीं। गैस की पाइप लाइन को ठीक किया जा रहा है। यादव ने कहा कि खोदी गई सड़क को शीघ्र ही पैच वर्क से ठीक कराया जायेगा।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments