आगरा में एकसाथ 41 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

एसएसपी के कदम से पूरे महकमे में खलबली
आगरा, 12 अगस्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने जिले के विभिन्न थानों में तैनात 41 पुलिसकर्मियों को एकसाथ लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी के इस कदम से पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई है। पुलिस कर्मी पड़ोसी जनपदों मैनपुरी, फिरोजाबाद,  मथुरा ट्रांसफर कराने की जुगत में लग गए हैं। 
एसएसपी ने सभी को विशेष प्रशिक्षण हेतु अनिश्चितकाल के लिए पुलिस लाइन में भेजा है। उनके प्रशिक्षण के लिए सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक का टाइम टेबल भी बनाया है। उन्हें इसी टाइम टेबल के आधार पर पुलिस लाइन में ड्यूटी करनी होगी।
एसएसपी द्वारा पिछले कई दिनों से अवैध वसूली की शिकायत वाले पुलिसकर्मियों की सूची बनवाई जा रही थी। इनमें थानों के कारखास और चालक शामिल थे। आज यह सूची जारी कर दी गई है। सूची में ऐसे कई पुलिसकर्मी हैं जो एसएसपी की कार्रवाई को भांप कर चौकियों पर अटैच हो गए थे और चोरी छुपे कारखासी कर रहे थे। ताजगंज थाने में भी एक सिपाही ने यही किया था। वह ताजमहल चौकी पर चला गया था और जमकर वसूली कर रहा था। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments