आगरा के 18 थानों को नए बैरक, विवेचना कक्ष मिले, मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण

आगरा, 24 अगस्त। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश भर में पुलिस बल के लिए 260 करोड़ की लागत से निर्मित 144 आवासीय/अनावासीय भवनों का लोकार्पण किया। यह लोकार्पण लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से किया गया। इनमें आगरा के 18 थानों के भवन भी शामिल हैं।
लोहामंडी, एत्मादपुर, पर्यटन व खेरागढ़ थाने समेत 18 थानों में नये और बैरक एवं विवेचना कक्ष बनाये गए हैं। इन बैरक एवं हॉस्टल में 532 पुलिसकर्मियों के रहने की सुविधा है। बैरक में भूतल पर महिला पुलिसकर्मियों के लिए पार्टिशन करके अलग-अलग रहने की व्यवस्था की गई है। जबकि पहले और दूसरे तल पर पुरुष पुलिसकर्मियों के रहने के लिए हाल बनाये गए हैं। बैरक में किचन की भी व्यवस्था की गई है। थानों में बनी नई बैरक और हॉस्टल में अब पहले से अधिक पुलिसकर्मियों के रहने की यहां व्यवस्था हो चुकी है।
लोकार्पण समारोह के दौरान राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे, मेयर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, छोटेलाल वर्मा, चौधरी बाबूलाल, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे के अलावा जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments