एसएसपी आगरा ने देर रात 16 दरोगा भी बदले

आगरा, 13 अगस्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी इन दिनों पुलिस को चुस्त-दुरुस्त बनाने के कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। शुक्रवार को दिन में उन्होंने तीस थानों में तैनात 41 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए कड़ी ड्यूटी निर्धारित कर दी थी। देर रात उन्होंने 16 दरोगाओं के भी तबादले कर दिये।
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने वाले एसएसपी चौधरी पूर्व में पुलिसकर्मियों की शिकायत करने के लिए एक मोबाइल फोन नम्बर भी जनता के लिए जारी कर चुके हैं। इस नम्बर पर आने वाली शिकायतों की जांच के बाद उन्होंने एक्शन भी लिये हैं। इसके अलावा उनकी एक टीम भी पुलिसकर्मियों के खिलाफ गोपनीय जांच में जुटी रहती है।
शुक्रवार देर रात किये गए दरोगाओं के तबादलों में एसएसआई हरीपर्वत अमित प्रसाद को एसएसआई थाना बाह, कमला नगर थाने में तैनात धर्मेंद्र सिंह यादव को एसएसआई थाना लोहामंडी, ज्ञानेंद्र कुमार को एसएसआई रकाबगंज, सुनील कुमार लांबा को हरीपर्वत से एसएसआई शाहगंज, लालता प्रसाद शर्मा को पुलिस लाइन से नाई की मंडी, राजपाल को पुलिस लाइन से थाना एमएम गेट, श्रीप्रताप सिंह को पुलिस लाइन से थाना मलपुरा, चौब सिंह को पुलिस लाइन से थाना एत्माद्दौला, अनिल कुमार यादव को पुलिस लाइन से ताजगंज, सुबोध कुमार को पुलिस लाइन से थाना मलपुरा, शिवकुमार शर्मा को पुलिस लाइन से एसएसआई थाना कमला नगर, अंकुर मलिक को शाहगंज से थाना हरीपर्वत, विधान चंद्र को बसई जगनेर से थाना शाहगंज, नीरज कुमार मिश्रा को थाना बाह से प्रभारी चुनाव सेल, रजनीश को पुलिस लाइन से थाना खेरागढ़ योगेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा थाना फतेहपुर सीकरी बनाया गया है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments