13 को ऑटो रोड शो में कारों पर दिखेंगी झांकियां

आगरा। जिला प्रशासन ने ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के सहयोग से 13 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मार्च ऑफ़ ग्लोरी, गति प्रगति की” द ऑटो रोड शो करने का निर्णय लिया है। इस शो में विभिन्न कंपनियों की कार को झांकी के रूप में सजाया जायेगा।
संजय प्लेस स्थित कॉस्मॉस मॉल पर जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजय द्विवेदी, ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की संस्थापक रंजना बंसल, संजय बंसल, पारस अग्रवाल और कोर्डिनेटर राममोहन कपूर ने पोस्टर विमोचन करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी।
जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने कहा कि ऑटो रोड शो में प्रत्येक कार एक आजादी की गौरवपूण गाथा, देश की सभ्यता और शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में सजाई जाएगी। झांकियों में विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक भी दिखाई जाएगी।
ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की संस्थापक रंजना बंसल ने बताया कि इस ऑटो शो में 17 डीलर्स शामिल होंगे। ऑटो रोड शो की शुरुआत आई लव आगरा सेल्फी पॉइंट से होगी। यह शो लाल किला शिवाजी पार्क से विभिन्न चौराहो पर होते हुए कलक्ट्रेट, राजा की मंडी, हरीपर्वत चौराहा, सूरसदन होते हुए अशोक कॉसमॉस मॉल पर समाप्त होगा। 14 अगस्त को अशोक कॉसमॉस मॉल को तिरंगा लाइट से सजाया जायेगा। शाम पांच बजे से विभिन्न संगठनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। रात्रि दस से 12 बजे तक 75 लालटेन आसमान में छोड़ी जाएँगी।
अप्सा और मोटर स्पोर्ट एसोशिएशन के सहयोग से स्कूली बच्चे 13 अगस्त को निकालने जा रहे ऑटो रोड शो में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments