खबरें आगरा की........... News At A Glance
केन्द्रीय मंत्री अठावले ने परिवार समेत किया ताज का दीदार
आगरा, 27 जुलाई। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले अपने परिवार के साथ आज शाम आगरा पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार भी किया।
केंद्रीय मंत्री और उनका परिवार ताजमहल पहुंचे तो बारिश शुरू हो गई थी। ताज के निखरे रूप को देखकर उनका परिवार बेहद खुश नजर आया। केन्द्रीय मंत्री और उनका परिवार शिल्पग्राम पार्किंग से गोल्फ कार्ट से ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंचा। परिवार ने ताजमहल में जमकर फोटोग्राफी कराई।
केंद्रीय मंत्री और उनका परिवार करीब एक घंटे तक ताजमहल परिसर में रहे। उन्होंने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल की पच्चीकारी और इतिहास की जानकारी भी ली।
-------------------------
दो दरोगा और एक एसएसआई लाइन हाजिर
आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने आज दो दरोगा और एक एसएसआई को लाइन हाजिर कर दिया। तीनों पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है।
लाइन हाजिर होने वालों में थाना फतेहपुरसीकरी के दूरा चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा सुनील तोमर और थाना सिकन्दरा के एसएसआई जितेन्द्र कुमार हैं।
लाइन हाजिर की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों के बीच में खलबली मची हुई है। बता दें कि एसएसपी इससे पूर्व थानाध्यक्ष बरहन शेर सिंह को भी लाइन हाजिर कर चुके हैं।
--------------------
इंटर की टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया
आगरा। सामाजिक संस्था सेवा आगरा और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को बल्केश्वर स्थित संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोत्तम अंक पाने वाली छात्राओं का अभिनंदन किया गया।
इनमें यूपी बोर्ड से नवल सिंह इंटर कॉलेज, सैयाँ की सोनम शर्मा, सीबीएसई बोर्ड से माउंट लिट्रा जी स्कूल की रितिका जैन और आईएससी बोर्ड से सेंट पैट्रिक्स की पलक सिंघल व काजल सिंघल शामिल रहीं।
सम्मानित करने वालीं में मुरारी लाल गोयल, सुमन गोयल, मनमोहन चावला, रविकांत चावला व डॉ. मोहिनी तिवारी शामिल रहीं।
-----------------------
Post a Comment
0 Comments