खबरें आगरा की.….......... News At A Glance

फर्जी दुष्कर्म पीड़िता और तीन वकील गिरफ्तार
आगरा, 06 जुलाई। थाना हरीपर्वत पुलिस ने फर्जी दुष्कर्म पीड़िता और उसका साथ देने वाले तीन वकीलों को गिरफ्तार किया है। दो अन्य वकील फरार हैं। 
गिरफ्तार लोगों पर दुष्कर्म के फर्जी मामले में फंसा कर युवक से सौदा करने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने तीन लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।
थाना हरीपर्वत में एक महिला द्वारा राहुल और उसके परिवारीजनों के खिलाफ रेप का मुकद्दमा लिखवाया गया था। पुलिस ने आईपीसीसी 376, 504, 506, 328 जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना में पुलिस को मामला पूरी तरह से फर्जी मिला। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। पूरे मामले में महिला के साथ पांच वकीलों ने युवक से ठगी की थी। झूठा केस निकलने पर पुलिस ने 182,195, 388, 384, 420 में मुकदमा दर्ज कर महिला और उसका साथ देने वाले तीन वकीलों को जेल भेज दिया। जेल भेजे गए वकीलों के नाम जितेंद्र राजपूत, निशांत कुमार और शेखर प्रताप बताये गए हैं।
पुलिस के अनुसार, वादी और प्रतिवादी पक्ष के वकीलों ने मिलकर पैसों का बंटवारा किया। उनके कब्जे से लगभग तीन लाख रुपये भी बरामद कर लिए गये। 
---------------------------------
त्रिपाठी को विदाई, नये सूचना अधिकारी शीलेन्द्र का स्वागत
आगरा। उप निदेशक, सूचना कार्यालय में आज निवर्तमान जिला सूचना अधिकारी संजय कुमार त्रिपाठी को विदाई दी गई और नवागत सूचना अधिकारी शीलेन्द्र कुमार शर्मा का स्वागत किया गया। त्रिपाठी का तबादला औरैया जिले में हो गया है। 
कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने आज त्रिपाठी को भाववीनी विदाई दी और शीलेन्द्र कुमार शर्मा का स्वागत किया।
इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी चाँद मियाँ सिद्दीकी, प्रधान सहायक दिलशाद अहमद, कम्प्यूटर आपरेटर चन्दन कुमार के अलावा गौरव वर्मा, अंकित महामना, कोमल सिंह व द्रोपदी देवी आदि उपस्थित रहे।
------------------------------------
महिला जनसुनवाई में 14 शिकायतों पर कार्रवाई 
आगरा। पुलिस लाइन सभागार में आज मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं के उत्पीड़न व समस्याओं से संबंधित महिला जनसुनवाई में 14 शिकायतों पर कार्रवाई की गई। जनसुनवाई की अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की सदस्या निर्मला दीक्षित ने की।
इस दौरान निर्मला दीक्षित ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों से योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की और योजनाओं को अन्तिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने को कहा। उन्होंने बाल विवाह रोकने एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पर अत्यधिक जोर दिया। 
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, अपर नगर मजिस्ट्रेट दिव्या सिंह, सीओ अर्चना सिंह, महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका दीक्षित एवं महिला थानाध्यक्ष सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
----------------------

स्कूल में यूनिफॉर्म बेचने पर सन फ्लॉवर स्कूल को नोटिस
आगरा। प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस (पापा) की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने सन फ्लॉवर स्कूल दयालबाग को नोटिस जारी करते हुए दो दिवस में अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है। यह दावा पापा संस्था के संयोजक दीपक सिंह सरीन ने किया। 
सरीन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि शासनादेश का उल्लंघन करते हुए अपने विद्यालय प्रांगण में यूनिफॉर्म की दुकान खोलने और यूनिफॉर्म बेचने पर यह नोटिस जारी किया गया है। उनका कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में भी सेंट पीटर्स और डीपीएस स्कूल सहित अन्य स्कूलों को नोटिस जारी किए गए थे लेकिन किसी भी स्कूल पर अभी तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई। 
उन्होंने कहा कि इस नोटिस पर भी यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इस निष्क्रिय व्यवस्था के ख़िलाफ़ संस्था सड़क पर उतरने को बाध्य होगी। साथ ही पुराने और नए सभी नोटिसों के साथ टीम पापा उच्च न्यायालय में सभी संबंधित स्कूल और अधिकारियों के खिलाफ वाद दाखिल करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग करेगी।
--------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments