खबरें आगरा की................ News At A Glance
कब खत्म होगा कैलाश मंदिर मार्ग पर जलभराव
आगरा। सिकन्दरा स्थित कैलाश मन्दिर के महंत निर्मल गिरि का कहना है कि श्रावण मास के शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं फिर भी प्रशासन मन्दिर मार्ग को दुरुस्त कराने में रुचि नहीं दिखा रहा है।
निर्मल गिरि का कहना है कि 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा से लाखों श्रद्धालुओं का मंदिर पर आवागमन प्रारंभ हो जाता है। इसी दिन श्रावण मास का पवित्र महीना प्रारंभ हो रहा है। सिकन्दरा जल संस्थान के ठीक सामने प्राइवेट बिल्डर ने कॉलोनी बनाई उसका सारा पानी कैलाश मंदिर मार्ग पर इकट्ठा हो जाता है। इसकारण काफी श्रद्धालुओं के एक्सीडेंट हो चुके हैं। शासन से शिकायत भी की गई। परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
--------------------------------------
मुंबई की नाजिया ने आगरा के कारोबारी से ठगे 58 हजार
आगरा। मुंबई की नाजिया शेख ने आगरा के कारोबारी को ऑनलाइन प्रलोभन देकर 58,310 रुपये का चूना लगा दिया। युवती ने टूर एंड ट्रैवल कंपनी ने सदस्यता शुल्क और होटल बुकिंग के नाम पर यह ठगी की।
कारोबारी ने सिकंदरा थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
शास्त्रीपुरम निवासी प्रशांत का ट्रेडिंग का कारोबार है। वह एक अंतरराष्ट्रीय टूर एंड ट्रैवल कंपनी का सदस्य भी है। अगस्त, 2021 में प्रशांत के पास मुंबई की एक टूर एंड ट्रैवल कंपनी की संस्थापिका नाजिया शेख का फोन आया। बातचीत के बाद उसने अपनी कंपनी की सदस्यता के लिए 5310 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा करा लिया। इसके बाद 27 अगस्त को होटल बुकिंग के नाम 29,500 रुपये भी जमा करा लिए।
प्रशांत का आरोप है कि नाजिया शेख ने सदस्यता अपग्रेड करने के लिए उससे 23,500 रुपये और जमा कराए। कंपनी ने उनसे 58 हजार से अधिक रकम जमा कराई। इसके बाद नाजिया शेख ने अपना मोबाइल फोन नंबर बदल दिया।
प्रशांत ने साइबर सेल में शिकायत की थी। मामले की जांच के बाद सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर आनंद कुमार शाही के अनुसार विवेचना की जा रही है, साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
–------------------------------
अमरनाथ यात्रा के लिए आगरा से महिलाओं का ग्रुप श्रीनगर पहुँचा
आगरा। बाबा अमरनाथ की गुफा के दर्शन के लिए शहर से इस बार नौ महिलाओं का एक जत्था भी रवाना हुआ है। यह जत्था दिल्ली हवाई अड्डे से विमान द्वारा श्रीनगर पहुंच चुका है। यहां से यह यात्रा आरम्भ करेगा।
यात्रा पर जाने वाली महिलाओं में फ़्लाइंग स्पेरो क्लब की सदस्या शेफाली नैयर, रुचि चौहान, शालिनी जैन, पूनम गुप्ता, गीत गुप्ता, नूतन गुप्ता, रेणुका नवानी, शालिनी शुक्ला आदि शामिल हैं।
-----------------–-----------
सांपों और गोह ने बिलों से बाहर आना शुरू किया
आगरा। मानसूनी बारिश शुरू होने के साथ ही सांपों और गोह ने अपने बिलों से बाहर आना शुरू कर दिया है। इन दिनों लोगों को जूते के अंदर, घर में बने शौचालय, साइकिल के हैंडलबार, एसी समेत कई जगह सांप मिल रहे हैं।
वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट अलर्ट पर आ चुकी है। बिलों और गड्ढों में पानी भरने के साथ ही विभिन्न सरीसृप प्रजातियां शहरी छेत्र में आश्रय लेने के लिए जंगल से बाहर निकलती हैं। वन्यजीव संरक्षण एनजीओ की हेल्पलाइन पर लगातार सांप और गोह से जुड़ी कॉल्स आ रही हैं।
रैपिड रिस्पांस यूनिट ने पिछले तीन दिनों में 24 सरीसृपों का रेस्क्यू किया है, जिसमें दो वुल्फ स्नेक शामिल हैं। मथुरा के शहजादपुर में एक जूते के अंदर पानी से बचने के लिए शरण ली थी। दो चेकर्ड कीलबैक सांप- जहां एक कालिंदी विहार में घर के शौचालय से और दूसरा दयालबाग में एयर कंडीशनर में बैठा था। एक कॉमन कैट स्नेक साइकिल के हैंडलबार पर मिला और दो बड़ी मॉनिटर लिज़र्ड (गोह)- एक चार फुट लंबी गोह राधा नगर, बल्केश्वर में नाले से और दूसरी रामबाग, आगरा में स्थित कागज़ के दोने बनाने वाली फैक्ट्री में मिली।
-------------------------
Post a Comment
0 Comments