खबरें आगरा की............. News At A Glance
नेपाल केसरी मणिभद्र मुनि महाराज का मंगल प्रवेश
आगरा, 04 जुलाई। जैन मुनि मणिभद्र महाराज ने 1250 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा करके नेपाल के पोखरा से चातुर्वास के लिए शहर में मंगल प्रवेश किया। वे अपने दो और मुनियों पुनीत मुनि एवम विराग मुनि के साथ यहां आए हैं।
नेपाल केसरी से विभूषित एवम मानव मिलन संस्था के प्रेरक मुनि मणिभद्र ने इस दौरान कहा कि पर्यावरण एक समुच्चय है। मानव तथा अन्य जीव पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं। पृथ्वी, जल, तेज, वायु, आकाश मूलतः ये पाँच महाभूत ही पर्यावरण के आधार स्तम्भ हैं। पृथ्वी जब तक इनमें संतुलित रहती है तब तक सब कुछ ठीक है और इसका असंतुलन सृष्टि के विनाश को निमंत्रण देना है। पर्यावरण के असंतुलित और अव्यवस्थित होने का मुख्य कारण मानव का स्वार्थ है।
इस अवसर पर जैन समाज के अशोक सुराना, प्रेम चंद जैन, नरेश चपलावत, राजेश सकलेचा, अशोक जैन (कमला ऑटो), आदेश बुरड़, विवेक कुमार जैन, संदेश जैन उपस्थित थे।
-----------------------------------------
मेयर साहब सड़कों को गड्ढा मुक्त कराइये
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मेयर नवीन जैन से मिलकर उनको एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि मानसून आ गया है और सड़कों का बुरा हाल है। हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं और बारिश के पश्चात गड्ढों में पानी भर जाने के कारण गड्डे नजर नहीं आते और बड़े बड़े हादसे हो जाते हैं। काफी जन-धन की हानि होती है। शहर में नालों की सफाई भी समय से नहीं हो पाई है इसलिए भी शहर में बारिश के समय पानी भर जाता है। अधिकांश से यह देखा गया है कि शहर के व्यस्त चौराहों पर नालों पर बाउंड्री भी टूटी पड़ी हुई है और कई जगह तो खुले नाले हैं वहां पर कभी भी बाउंड्री नहीं बनाई गई है जैसे-बैकुंठी देवी कॉलेज के चौराहे के पास नाला खुला पड़ा है तथा सुभाष नगर चौराहे से यमुनोत्री विहार तक सड़को का बुरा हाल है।
ज्ञापन में मांग की कि पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाए जो पूरे शहर का निरीक्षण करे कि कहां-कहां और किस-किस रोड पर कितने गड्ढे हैं तथा कहां के नाले खुले हैं और कहां नालों की सफाई नहीं हुई है। समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे, जिससे शहर के गड्ढों को भरा जा सके और हादसों को रोका जा सके।
ज्ञापन में कहा गया कि आगरा को स्मार्ट सिटी घोषित किया गया है इसलिए भी आवश्यक है कि शहर को गड्ढा मुक्त किया जाए और नालों की सफाई कराई जाए।
प्रतिनिधिमंडल में आगरा मंडल व्यापार संगठन पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, रिंकू अग्रवाल, चरणजीत थापर, के.पी सिंह, प्रकाश अग्रवाल, किशन कुमार गोयल आदि थे।
--------------------------------------
75 स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से पौधे लगेंगे
आगरा। स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत संजय प्लेस स्थित राजकीय उद्यान संजय पार्क में 75 स्वतंत्रता सेनानी के नाम से पौधारोपण कराया जाएगा। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रोशन लाल गुप्त करुणेश के परिवार के समन्वय से यह कार्यक्रम होगा। संजय गुप्त ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों से निवेदन किया कि वे आदर्श नंदन गुप्ता से मोबाइल नंबर 9837069255, संजय गुप्त से मोबाइल नंबर 8937001495 पर संपर्क करें।
-------------------------------------------------
गुरमत कैंप का समापन
आगरा। धार्मिक व सामाजिक संस्था सुखमनी सेवा सभा द्वारा आयोजित समर गुरमत कैंप का समापन होने के उपरांत कैंप में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को गुरुद्वारा माई थान में आयोजित भव्य कीर्तन दरबार में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैंप में कीर्तन सीखने वाले प्यारे बच्चों ने कीर्तन किया व सभी का मन मोह लिया। सर्वप्रथम प्यारी बच्ची एकता चौथवानी ने सुखमनी साहिब जी के पाठ की आखरी अष्टपदी का गायन व सिमरन किया उसके बाद प्यारा बच्चा गुरप्रीत सिंह व वर्षा भोजवानी ने "सेवक की अरदास प्यारे" शब्द का गायन किया। गोरी रोहरा वह प्यारी बच्ची ईश्मीत कौर ने "सतगुरु आयो शरण तुम्हारी" शब्द का भावपूर्ण ढंग से गायन किया।
इस अवसर पर गुरमुखी सीखने वाले व कीर्तन सीखने वाले सभी बच्चों का सम्मान किया गया व गुरुद्वारा माईथान की तरफ से सभी को सिरोपा भेट कर सम्मानित किया गया। ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने सभी को आशीर्वाद वचन कहे। कैंप में महेंद्र पाल सिंह जी का शुकराना किया गया। संचालन सरदार गुरमीत सिंह सेठी ने किया।
----------------------------------------
Post a Comment
0 Comments