खबरें आगरा की........ News At A Glance

आज शाम से शहर में यातायात परिवर्तन
आगरा, 31 जुलाई। सावन के तीसरे सोमवार को कैलाश महादेव मेले को देखते हुए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। 
हाईवे पर सिकंदरा मंडी से गुरु का ताल तक किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन नहीं होगा। मथुरा में टाउनशिप चौराहा और कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कुबेरपुर से डायवर्ट किया जाएगा।
एसपी ट्रैफिक अरुण चंद ने बताया कि आज रविवार शाम चार बजे से मंगलवार दो अगस्त को मेला समाप्ति तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान नो एंट्री एवं वाहनों को जारी किए गए पास निरस्त रहेंगे। कैलाश मेले पर बाहरी, आंतरिक रूट डायवर्जन के साथ अन्य मंदिरों के लिए यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी। गूगल मैप पर भी ट्रैफिक डायवर्जन का अपडेट मिलेगा।  गूगल मैप की मदद से सही रूट की जानकारी ली जा सकती है।
---------------------
मेहंदी प्रतियोगिता में सुरभि, दीक्षा और मानवी रहीं विजेता
आगरा। संस्कार भारती पश्चिम प्रताप शाखा द्वारा शनिवार की शाम प्रताप नगर स्थित श्री बुर्जी वाला मंदिर में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भारतीय संस्कृति के संरक्षण और बेटियों, बहनों में सांस्कृतिक अभिरुचि विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता के तीन वर्गों में 5 दर्जन बहन, बेटियों और महिलाओं ने अपने हाथों पर बेल, बूटे, फूल, पत्ती और मंगल कलश सहित विभिन्न मनोहर आकृतियां उकेर कर निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया। 10 से 16 वर्ष अविवाहित वर्ग में दीक्षा गोलानी, 16 वर्ष से अधिक अविवाहित वर्ग में सुरभि बंसल और विवाहित वर्ग में मानवी अग्रवाल विजेता चुनी गईं।
------------------------------
लेखिका इशिका बंसल ने एक पहल में लगाई सृजन पाठशाला
आगरा। विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित युवा अंग्रेजी लेखिका इशिका बंसल ने समर प्रोग्राम के तहत एक पहल स्कूल, दयालबाग में सोच और सृजन की निःशुल्क पाठशाला लगाई। 
लगभग एक माह तक चली इस कार्यशाला में इशिका बंसल ने कक्षा 6 से कक्षा 12 तक अध्ययनरत चुनिंदा 20 छात्र-छात्राओं को अभिव्यक्ति के संस्कार दिए।
इशिका ने लैपटॉप से स्क्रीन को कनेक्ट करके स्वनिर्मित स्लाइड्स के माध्यम से उदाहरण देकर उन बच्चों को रचनात्मक कौशल के टिप्स दिए। एक पहल के डायरेक्टर मनीष राय ने बताया कि कार्यशाला का सुखद परिणाम यह रहा कि बच्चे अपने आसपास के एहसासों को समेट कर कविता और लेख लिखने लगे।
इशिका बंसल वर्तमान में वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी में 12वीं कक्षा की छात्रा हैं। इशिका बंसल के दो काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। दोनों पुस्तकों पर आलोचनात्मक लेखों की एक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है। 
-----------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments