खबरें आगरा की....…...... News At A Glance
सदर में शोहदों ने एक्टिवा में टक्कर मार युवतियों को गिराया, चोटी खींची
आगरा, 30 जुलाई। थाना सदर क्षेत्र में विगत रात्रि एक्टिवा से घर जा रहीं दो सहेलियाें को एक अन्य एक्टिवा पर सवार शोहदों ने टक्कर मारकर गिरा दिया। युवतियों ने विरोध किया तो उनकी चोटी पकड़ कर सड़क पर पटक दिया। इसी बीच घटनास्थल पर पहुंचे युवती के परिवारीजन ने एक आरोपी को दबोच लिया। उसका साथी भागने में सफल रहा। युवती ने सदर थाने में छेड़छाड़ व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
मलपुरा क्षेत्र में रहने वाली युवती अपनी सहेली के साथ रात 9.15 बजे सदर से अपने गांव की ओर ग्वालियर हाईवे पर होकर जा रही थी। तभी दो एक्टिवा सवार युवक उनका पीछा करने लगे। वे युवतियों पर अश्लील टिप्पणी कर रहे थे। युवतियों ने उनकी हरकतों को नजरअंदाज कर दिया और एक्टिवा की गति तेज कर दी। युवकों ने उनका पीछा किया और टक्कर मारकर एक्टिवा गिरा दी। युवतियों के गिरने पर वे अश्लील हरकतें करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने युवतियों की चोटी पकड़कर सड़क पर गिरा दिया। इसी बीच वहां से गुजर रहे एक युवती के परिवारीजन ने एक युवक को पकड़ लिया। दूसरा मौके से फरार हो गया। एक्टिवा से गिरने के कारण युवतियों के चोट लग गई। उनका मेडिकल कराया गया।
इंस्पेक्टर सदर धर्मेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि युवती की तहरीर पर सदर के सेवला जाट में सरस्वती विहार निवासी केदार और आलोक वर्मा के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। केदार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
----------------------
एटीएम पर मदद के नाम पर 70 हजार ठगे
आगरा। यदि आप एटीएम से रुपये निकाल रहे हैं तो किसी की मदद लेने से पहले सौ बार सोच लीजिये। शहर में मदद करने के नाम पर ठगने वाले सक्रिय हैं। ये ठग एटीएम पर कम पढ़े-लिखे लोगों को निशाना बनाते हैं और मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लेते हैं। इसके बाद वे खातों से रकम पार कर लेते हैं।
ऐसे ही एक मददगार ठग ने एक महिला का एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद खाते से 70 हजार रुपये निकाल लिए। छह दिन बाद महिला को इसकी जानकारी हुई तो उसने ने पुलिस से शिकायत की। हरीपर्वत थाने में धोखाधड़ी और आइटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हरीपर्वत क्षेत्र में बापू नगर खंदारी निवासी भावना देवी 11 जून को खंदारी क्रासिंग पर एटीएम से रुपये निकालने गई थीं। इस दौरान एक ठग ने उनका एटीएम बदलकर अपना दे दिया। इसके बाद उसने उनके खाते से 70 हजार रुपये भी निकाल लिए। भावना 17 जून को एटीएम से रकम निकालने गई तो उनके खाते से रकम नहीं निकली। इसके बाद उन्होंने बैंक में जाकर जानकारी की, तब उन्हें पता चला कि खाते से रुपये निकाले जा चुके हैं। भावना ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
------------------
यातायात नियंत्रण के लिये सौ होमगार्ड्स मिले
आगरा। शहर के करीब पचास चौराहों और तिराहों पर यातायात व्यवस्था सुधार के लिये यातायात पुलिस को सौ अतिरिक्त होमगार्ड मिले हैं। ये होमगार्ड रामबाग, वाटर वर्क्स, भगवान टाकीज, खंदारी, गुरू का ताल, हरीपर्वत, बोदला, लोहामंडी, रूई की मंडी चौराहा, रामनगर पुलिया, भोगीपुरा, मदिया कटरा जैसे प्रमुख तिराहों पर यातायात संभालेंगे।
इन तिराहों, चौराहों पर सुबह और शाम को ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है। यहां पर अक्सर अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात करने पड़ते हैं। ट्रैफिक पुलिस को 100 होमगार्ड मिलने से इन चौराहों और तिराहों पर स्थाई रूप से अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जा सकेंगे।
इससे नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा सकेगी। स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों द्वारा दो साल के दौरान दो लाख से अधिक ई-चालान किए गए। इसके बाद भी वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन पर प्रभावी अंकुश नहीं लग सका। जिसका कारण वाहन चालकों द्वारा चौराहों व तिराहों पर लगे सिग्नल की अनदेखी करना है।
----------
Post a Comment
0 Comments