खबरें आगरा की......... News At A Glance

मान्यता प्राप्त लाइसेंस गाइड्स ने किया प्रदर्शन
आगरा, 29 जुलाई। मान्यता प्राप्त लाइसेंस गाइड्स ने आज ताजमहल के निकट शिल्पग्राम परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। 
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शिल्पग्राम पार्किंग में गाइड ऑफिस तैयार किये जाने को लेकर सहमति बने लगभग चार महीने बीत चुके हैं। अभी तक यह सुनिश्चित नहीं हो पाया है कि ऑफिस कब मिल पायेगा। गाइड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि गाईड ऑफिस मिलने में रोड़ा पैदा करने वालों में पार्किंग ठेकेदार,  उत्तर प्रदेश कॉरपोरेशन का स्टाफ की भूमिका है। 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुछ प्रमुख ट्रैवल एजेंट्स ने गाइड्स की पीड़ा कभी नहीं जानी। इन
ट्रैवल एजेंट्स ने वर्ष 2018-19 और वर्ष 2019-20 का गाइड्स का पेमेंट अभी तक नहीं किया है। 
------------------------------------
ताजमहल पर बढ़ने लगे विदेशी पर्यटक
आगरा। कोरोना महामारी पर लगभग नियंत्रण के साथ ही ताजमहल देखने आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, दुबई, स्विट्जरलैंड समेत अन्य देशाें के पर्यटकों ने ताज के भ्रमण के लिए पूछताछ शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि दो वर्ष की पाबंदी के बाद इस साल 27 मार्च से इंटरनेशनल फ्लाइट को अनुमति मिली थी। शहर में अक्टूबर से मार्च तक पर्यटन सीजन रहता है। पर्यटन कारोबारियों को दो वर्ष बाद सीजन में काम मिलने की उम्मीद जगी है। वीकेंड में करीब एक हजार और अन्य दिनों में 500 से 600 तक विदेशी पर्यटक ताजमहल देखने आ रहे हैं।
इस समय बेंगलोर, अहमदाबाद, मुंबई से नियमित विमान आगरा एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। इसका लाभ भी आगरा को मिल रहा है। महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में लोग ताजमहल देखने आागरा आ रहे हैं। पहले ये यात्रा लंबी थी, अब महज ढाई घंटे में फ्लाइट मुंबई से आगरा पहुंच रही है।
-----------------------
नवम्बर में रिलीज होगी "ऊंचाई", आगरा में भी हुई थी शूटिंग
आगरा। राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ऊंचाई' आगामी 11 नवंबर को रिलीज होगी। इसकी घोषणा राजश्री प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया पर कर दी है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली, आगरा, मुम्बई, लखनऊ, नेपाल और कानपुर में हुई है।
राजश्री प्रोडक्शन की ये 60वीं फिल्म सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी है। सूरज बड़जात्या सात सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, नफीसा अली सोढ़ी, डैनी डेन्जोंप्पा और परिणीति चोपड़ा आदि हैं।
-----------------------------
टायर बर्स्ट होने से बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल
आगरा। आगरा-जयपुर राजमार्ग पर फतेहपुर सीकरी के पास आज सुबह राजस्थान रोडवेज की बस पलटने से एक दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। 
भरतपुर की ओर जा रही यह बस 13 मोरी बांध के पास अगला टायर बर्स्ट होने से असंतुलित होकर पुरानी बाउंड्री तोड़ कर खेत में जाकर पलट गई। बस में 23 यात्री बैठे थे, जिनमें एक दर्जन यात्री घायल हो गए। चालक बलवीर सिंह ने बताया कि बस धौलपुर डिपो से आगरा फतेहपुर सीकरी होकर जयपुर जा रही थी। सूचना पर थाना पुलिस एवं चिकित्सा अधिकारी टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। घायलों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार किया गया। 
-----------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments