खबरें आगरा की............ News At A Glance

कॉन्सिलिंग कर दिये स्कूल फीस के चेक
आगरा। गरीब मेधावी शिक्षार्थीयों की पढ़ाई में आर्थिक कमजोरी आड़े न आये, इसी उद्देश्य से सामाजिक संस्था सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने पहले चरण में आज दस बच्चों को स्कूल फीस जमा करने के लिये चेक प्रदान किये। इन बच्चों में प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा पाने वाले छात्र शामिल थे।
ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी सन्तोष शर्मा ने सभी स्टूडेंट्स की कॉन्सिलिंग की। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से सत्यमेव जयते ट्रस्ट गरीब व मेधावी विद्यार्थियों को स्कूल फीस की मदद कर रहा है। मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल ने बताया कि ट्रस्ट की मदद से कई बच्चे उच्च शिक्षा पाकर अपने परिवार को आर्थिक सम्बल प्रदान कर रहे हैं। इस मौके पर गौतम सेठ, रोहित एडवोकेट, रवि बंसल, रवीन्द्र अग्रवाल व हरीश वासवानी की उपस्थिति रही।
-------------------

आगरा व्यापार मंडल का रक्तदान शिविर 
आगरा। आगरा व्यापार मंडल के पचासवें स्थापना दिवस पर कल शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर दरेसी स्थित रामस्वरूप सिंघल कन्या इंटर कालेज परिसर में सुबह 11 बजे से लगाया जाएगा। अध्यक्ष टी एन अग्रवाल व मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी का दावा है कि बड़ी संख्या में व्यापारी रक्तदान करेंगे।
----------------

31 जुलाई की शाम से बदलेगी यातायात व्यवस्था
आगरा। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात अरुण चन्द्र ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि एक अगस्त को श्रावण मास के तीसरे सोमवार को दृष्टिगत रखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।
तीसरे सोमवार को शहर में सिकंदरा स्थित कैलाश महादेव मन्दिर का मेला होता है। इस दौरान महानगर में बाह्य व आन्तरिक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया जाएगा। परिवर्तित व्यवस्था 31 जुलाई की शाम चार बजे से शुरू होकर दो अगस्त को मेला समाप्ति तक लागू रहेगी। इस दौरान 31 जुलाई व एक अगस्त को रात्रि 11 बजे से खुलने वाली नो एन्ट्री नहीं खुलेगी। मेला समाप्ति तक की अवधि में वाहनों को पूर्व से निर्गत किये गये नो एन्ट्री पास/अनुमति पत्र निरस्त माने जायेंगे।
---------------
एत्माद्दौला क्षेत्र में मकान धराशायी, तीन लोग दबे
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में स्थित जसवंतनगर में एक 25 साल पुराना मकान धराशाई हो गया। भवन के अंदर मौजूद तीन लोग मलबे में दब गए। 
चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकालकर निजी अस्पताल भेजा। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। मकान गिरने का कारण बारिश की वजह से नमी आना माना जा रहा है।
मकान पर करीब पांच दिन पूर्व एक बड़ा पेड़ गिर गया था, जिससे उसका कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। साथ ही लगातार बारिश होने के चलते वह कमजोर भी हो गया था।
गुरुवार की सुबह एक झटके में मकान धराशाई हो गया। अंदर बैठे आरती पत्नी रमेश उम्र 22 वर्ष, अनोखा देवी पत्नी जसवंत सिंह उम्र करीब 55 वर्ष व कल्लो पुत्री राजू मलबे में दब गए। मकान गिरने के बाद चीख पुकार मचने लगी और लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जनता के सहयोग से तीनों घायलों को निकाल लिया और सभी को इलाज हेतु निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
----------------------
    

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments