खबरें आगरा की....... News At A Glance
दयालबाग में सजेगी जनकपुरी, रामलीला कमेटी की स्वीकृति
आगरा। नगर के प्रमुख रामलीला महोत्सव के अंतर्गत जनकपुरी महोत्सव का जिम्मा इस बार दयालबाग को सौंपा गया है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने आज शाम दयालबाग के प्रतिनिधिमंडल के समक्ष इसकी घोषणा की।
रामलीला मैदान के निकट स्थित राम हनुमान मंदिर पर यह प्रतिनिधिमंडल जनकपुरी का औपचारिक प्रस्ताव लेकर पहुंचा। हालांकि दयालबाग वासियों को इस बारे में पहले ही हरी झंडी दे दी गई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी तैयारियां तेज करते हुए जनकपुरी महोत्सव समिति भी तय कर ली। आज करीब दो दर्जन लोग रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों से मिलने पहुंचे।
गौरतलब है कि कोरोना काल में दो साल राम बारात और जनकपुरी का आयोजन नहीं हुआ। दो साल बाद सज रही जनकपुरी आयोजन के लिए दयालबाग के साथ ही कमला नगर, विजय नगर कालोनी, नेहरू नगर, आवास विकास कालोनी के लोगों ने दावेदारी की थी।
---------------------
ताजमहल के निकट ई-रिक्शा में निकला अजगर
आगरा। ताजमहल ईस्ट गेट के निकट स्थित यू.पी टूरिज्म के होटल ताज खेमा से आज एक अजगर रेस्क्यू किया गया। होटल की पार्किंग में खड़े आगरा विकास प्राधिकरण के ई-रिक्शा के बैटरी पैनल में 8 फुट लंबा अजगर देखा गया।
वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने विशाल अजगर को सावधानी से बाहर निकाल रेस्क्यू किया, जिसे वर्तमान में चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
टीम ने पाया कि बारिश से आश्रय लेने के प्रयास में अजगर ई-रिक्शा के बैटरी पैनल में घुस गया था। ई-रिक्शा का उपयोग पर्यटकों को ताजमहल तक लाने ले जाने के लिए किया जाता है।
---------------------------
व्यापारियों के प्रदेश अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन
आगरा। फेडरेशन ऑल इंडिया व्यापार मंडल के प्रदेश अधिवेशन का पोस्टर का मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र गर्ग द्वारा किया गया।
सम्मेलन के बारे में प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह सोबती ने बताया कि फेडरेशन का प्रदेश सम्मेलन 31 जुलाई को आगरा में किया जा रहा है। जिसमें फेडरेशन के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व, कार्यकारिणी एवं समस्त उत्तर प्रदेश की जिला इकाइयों का प्रतिनिधित्व रहेगा।
जिला अध्यक्ष हरेश अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन 3 सत्रों में आयोजित किया गया है। प्रथम सत्र जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों का उदबोधन होगा। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथियों का उदबोधन एवं प्रदेश पदाधिकारियों का उदबोधन एवं एवं विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों के विचार साझा किए जाएंगे।
जिला महामंत्री ब्रजेश पंडित ने बताया प्रदेश अधिवेशन के तृतीय सत्र में शाम को जिले की आम सभा आहूत की की गई है।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र गर्ग, प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह सोबती एवं प्रदेश विद्युत कमेटी के चेयरमैन डी. सी.शर्मा द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
-------------------------
आगरा व्यापार मंडल की 50वीं वर्षगाँठ पर लगेगा रक्तदान शिविर
आगरा। आगरा व्यापार मंडल अपनी 50वीं वर्षगाँठ पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। यह शिविर 29 जुलाई को दरेसी स्थित रामस्वरूप सिंघल कन्या इंटर कालेज परिसर में लगाया जाएगा।
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बताया कि संगठन ने अपने 50वें वर्ष में प्रवेश करने पर कोई भी समारोह करने के बजाय समाज और जरूरतमंदों के हित में रक्त दान शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इसका आयोजन लोकहितम ब्लड बैंक के सहयोग से किया जायेगा।
----------------------------
शिक्षणेत्तर संघ ने मांगों को लेकर दिया धरना
आगरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने अपनी मांगों को लेकर आज धरना-प्रदर्शन किया। उनकी प्रमुख मांग शिक्षणेत्तर बंधुओं की शिक्षक पद पर पदोन्नति, 300 दिन का उपार्जित अवकाश, राजकीय कर्मचारियों की भाती चिकित्सीय सुविधा आदि थी।
प्रदेश महामंत्री संजय पुंडीर ने मांगों को लेकर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया। उनके द्वारा बताया गया विगत काफी समय से उक्त मांगों के संबंध में वार्ता चल रही है एवं 4 अक्टूबर 2021 को शासन द्वारा मांगों के संबंध में अपनी सहमति व्यक्त की थी।
जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चाहर ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा यदि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हुआ तो कर्मचारी व्यापक आंदोलन हेतु बाध्य होंगे।
जिला मंत्री मुरारी सिंह ने एरियर के भुगतान न होने के संबंध में अपना आक्रोश जताया और कहाकि यदि समय से एरियर का भुगतान न हुआ तो कर्मचारी पुनः आंदोलन के लिए विवश होंगे।
--------//---------
Post a Comment
0 Comments