खबरें आगरा की............. News At A Glance
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल का प्रदेश अधिवेशन 31 को आगरा में, तैयारियां शुरू
आगरा। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की जिला कार्यकारिणी की बैठक में 31 जुलाई को यहां प्रस्तावित प्रदेश सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई।
कमला नगर स्थित कार्यालय पर हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने की। बैठक में बताया गया कि अधिवेशन में संपूर्ण उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले से प्रतिभागी भाग लेंगे। इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। सभी प्रमुख पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गईं। बैठक में प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह सोबती एवं प्रदेश विद्युत कमेटी के चेयरमैन डीसी शर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री बृजेश पंडित ने किया।
बैठक में रविंद्र अग्रवाल, विकास मोहन बंसल, महावीर अग्रवाल, राजेश खुराना, शिशिर भगत, नीरज अग्रवाल, पूरन वर्मा, मुकेश निर्वाणीया, दीप बघेल, धर्मवीर कौशिक, राजेश सोनी, धर्मवीर कौशिक आदि उपस्थित रहे।
-------------------------
भारत विकास परिषद् नवोदय ने मनाया हरियाली तीज उत्सव
आगरा। भारत विकास परिषद् नवोदय ने हेवल्स गार्डन, फतेहाबाद रोड पर हरियाली तीज उत्सव मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल, सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता एवं महिला संयोजिका शशि अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके पश्चात् नवोदय मातृशक्ति के लिए भव्य कार्यक्रम "हरियाली ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता" आयोजित की गयी जिसका संचालन डॉ. जूही सिंघल ने किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नवोदय की महिला सदस्यों ने पारम्परिक भारतीय परिधानों में सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी। नवोदय महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक नृत्य को सभी ने खूब सराहा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सिंधारा का थाल, बेस्ट कपल अवार्ड, हरी सब्जी से ज्वेलरी बनाना आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में संस्कृति माह के प्रथम सेवा कार्य के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक बिटिया तान्या सिंघल जिनके माता पिता पोलियोग्रस्त है एवं उसे आगे पढाने में असमर्थ है, उसे पूरे वर्ष के स्कूल फीस के साथ साथ यूनिफार्म एवं कॉपी किताबें आदि नवोदय की ओर से प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त नवोदय द्वारा प्रतिदिन की जा रही अन्नपूर्णा एवं गौसेवा की नवोदय सदस्यों द्वारा भरपूर सराहना की गयी।
कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक अरविन्द चौधरी, संजीव अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, प्रो लवकुश मिश्रा, विजय अग्रवाल आदि की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में महिला शक्ति विनीता अग्रवाल, रौनक गुप्ता, निधि अग्रवाल, मंजू जैन, नीलू जैन, शिल्पी अग्रवाल, रूपल जैन,अनुपमा गुप्ता, कल्पना अग्रवाल, तान्या अग्रवाल, पारुल जिंदल, मीनू अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, अनीता चौधरी, शालिनी मिश्रा, रचना मंगल,प्रीति मंगल,राधिका मित्तल,सोनल भटनागर,उषा अग्रवाल,कल्पना मंगल,निकिता बंसल,नंदिनी पाराशर,डॉली जैन,सीए दीपिका मित्तल,अलका अग्रवाल,अनीता अग्रवाल,कुसुम अग्रवाल,अलका गुप्ता,मीना अग्रवाल,श्वेता अग्रवाल,नीता अग्रवाल,राधिका वर्मा,गीता वर्मा, सीमा अग्रवाल, अंजू मित्तल, रश्मि अग्रवाल, पारुल सिंघल, अंजना अग्रवाल, अंजना शिवहरे, सपना गोयल, नीलिमा मित्तल आदि द्वारा उल्लेखनीय प्रदर्शन किया गया।
-----------------------------------
लोक कलाकारों का ऑडीशन लिया गया
आगरा। “आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक प्रतिभा खोज“ के लिए संस्कृति विभाग द्वारा आगरा कालेज के सभागार में स्थानीय लोक कलाकारों का ऑडीशन किया गया। कलाकारों ने सांस्कृतिक विधाओं यथा- लोक गायन, लोकनृत्य, लोक वादन, आदिवासी, नृत्य, आल्हा गायन, लोक नाट्य, रामलीला, रासलीला भजन एंव कीर्तन, ललित कला आदि विधाओं में प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी शीलेन्द्र कुमार शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी चाँद मियाँ सिद्दीकी, स्टाफ आर्टिस्ट आकाशवाणी मोहित कुमार, आर्टिस्ट आकाशवाणी श्रीकृष्ण एवं म्यूजिक टीचर बीडी जैन कालेज संजूबाला आनन्द उपस्थित रहीं।
-------------------------------
Post a Comment
0 Comments