खबरें आगरा की.............. News At A Glance
ट्रांसपोर्टर्स का वार्षिक सम्मेलन 21 को, खस्ता हालत और ई-चालान पर चर्चा होगी
आगरा, 19 जुलाई। महानगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित छठवें वार्षिक सम्मेलन में ट्रांसपोर्टर्स की खस्ता हालत पर और ई-चालान पर चर्चा होगी। सम्मेलन में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सह प्रवक्ता वीरेंद्र गुप्ता का चौथी बार कार्यसमिति सदस्य निर्वाचित होने पर सम्मान भी होगा।
आगरा महानगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने आज एक प्रेसवार्ता में बताया कि वार्षिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष कुलतरण सिंह अटवाल होंगे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में उप परिवहन आयुक्त जयशंकर तिवारी, आरटीओ प्रमोद कुमार सिंह, आरटीओ प्रवर्तन केडी सिंह जी और एसपी ट्रैफिक अरुण चंद्र शामिल रहेंगे। प्रमुख वक्ता वीरेंद्र गुप्ता होंगे।
संस्था के सह सचिव काशीराम ने बताया की संस्था का वार्षिक उत्सव 21 जुलाई को साई छह बजे से अतिथि वन वाटर वर्क्स पर आयोजित किया जाएगा।
विवेक अग्रवाल ने कहा कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय की समस्याओं के लिए उनका प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेगा। संस्थापक राजेश तिवारी ने बताया कि जीएसटी विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों से ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं के समाधान के प्रयास किए जाएंगे। संस्था के महामंत्री शैलेंद्र बर्मन ने कहा कि ई-वे बिल में आ रही समस्याओं को विभागीय अधिकारी से वार्ता करके दूर कराया जाएगा।
सह प्रवक्ता वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर डीजल, पेट्रोल को जीएसटी में शामिल कराये जाने के प्रयास जारी हैं। संस्था के कोषाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहाकि लोकल स्तर पर हो रही समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से वार्ता की जायेगी।
----------------------------
रेलवे में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज
आगरा। रेलवे विभाग में नौकरी के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की गई। लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिये गये। अलग-अलग जगह ले जाकर ट्रेनिंग भी दिलाई गई। मामला वर्ष 2014 और 2015 का है। ठगी के शिकार कई पीड़ितों ने आज एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मुलाकात की और पूरा घटनाक्रम बताया।
बरहन थाना क्षेत्र के आंवलखेड़ा इलाके में विवेक शर्मा और उनके भाई रिंकू शर्मा कोचिंग चलाते हैं। पीड़ितों का आरोप है कि विवेक शर्मा और रिंकू शर्मा ने उनसे रेलवे विभाग में नौकरी के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की। जब पीड़ितों ने नौकरी की बात पूछी तो विवेक शर्मा और रिंकू शर्मा ने फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। कई लोगों को अन्य जनपदों में ट्रेनिंग तक करा दी गई।
ठगी के शिकार हुए कई पीड़ितों ने एसएसपी को सारे कागजात दिखाए। कागजात देखने के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आरोपी विवेक शर्मा और उसके भाई रिंकू शर्मा के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए। थाना बरहन पुलिस आरोपी दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।
----------------------------------
भारत और वियतनाम के बीच व्यापारिक रिश्ते बढ़ाने पर जोर
आगरा। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के बैनर तले आज यहाँ जुटे भारत और वियतनाम के उद्यमियों ने दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते और बढ़ाने पर जोर दिया।
वियतनाम के दूतावास और आईआईए आगरा चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में हुए व्यापारिक सम्मेलन में वियतनाम की 27 व्यापारिक कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वियतनाम-भारत डिप्लोमेटिक सम्बन्ध की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन की शुरुआत आईआईए के चैप्टर चेयरमैन अंशुल अग्रवाल के स्वागत संबोधन से हुई। उपाध्यक्ष राजीव बंसल ने आईआईए की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन इंटरनेशनल अफेयर्स कमेटी की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने किया। इस दौरान अमर मित्तल, सुनील सिंघल, अमित बंसल, नवनीत सिंघल, अंकुर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
-----------------------
'उद्योग सखा' में व्यापारी रखेंगे समस्याएं
आगरा। औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों की समस्याओं के समाधान एवं विकास को लेकर महापौर नवीन जैन के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा 'उद्योग सखा' के नाम से अभियान किया जा रहा है। अभियान के तहत पहली बैठक बुधवार को नगर निगम में दोपहर 3:30 बजे होगी।
----------------------------------
बच्चे लिखेंगे कविता और कहानियां
आगरा। अक्षरा साहित्य अकादमी और इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट डॉ आंबेडकर यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में 24 जुलाई को दोपहर दो बजे, इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट के प्रांगण में "बच्चे भी लिखते हैं, चैप्टर 1" कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट के निदेशक प्रोफेसर लवकुश मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम बाल साहित्यकार स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी को समर्पित होगा। अक्षरा साहित्य अकादमी के दीपक सिंह सरीन ने कहाकि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक नया जोश पैदा करेगा। साहित्यकार श्रुति सिन्हा ने बताया कि इस दौरान वैभवी मिश्रा की पुस्तक का विमोचन भी होगा।
------------------------------
Post a Comment
0 Comments