खबरें आगरा की........... News At A Glance

कराटे खिलाड़ियों को बैल्ट वितरित
आगरा, 18 जुलाई। आगरा कराटे स्कूल की बेल्ट परीक्षा ली गई। इसका संचालन स्कूल के उत्तर प्रदेश के तकनीकी निदेशक सेंसई देवजीत घोष ने किया।
नेहा, काजल राजपूत, दीपिका, शगुन, गायत्री ,शिफा बख्श, मानवी,कुशल, पल्लवी, जवाहर सिंह, नीतू को यलो बैल्ट प्रदान की गई। अमीशा, वर्शी, अशोक सिंह को ओरेंज बैल्ट और काव्यांश, ऋतु सिंह, पल्लवी जैन को ग्रीन बैल्ट दी गई। रूप सिंह, दिनेश चौहान, राम सिंह को ब्लू बैल्ट दी गई।
इस परीक्षा में विशेषज्ञ के तौर पर निर्मल गोस्वामी, शरद कुमार, रूपेश अग्रवाल, नितिन सोलंकी, बृजेश निगम, अक्षत कुमार धाकरे, शाहनवाज़, नूर मोहम्मद शामिल रहे।
--------------------------
अंतर्राष्ट्रीय रेलवे क्रॉस क्रंट्री में कांस्य पदक जीतने वाले दिनेश का जोरदार स्वागत
आगरा। जर्मनी के बर्लिन में हुई अंतर्राष्ट्रीय रेलवे क्रॉस क्रंट्री चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले दिनेश कश्यप का आज आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। दिनेश पड़ोसी जनपद हाथरस के गांव खोड़ा के निवासी हैं।
जर्मनी के बर्लिन में हुई अंतर्राष्ट्रीय रेलवे क्रॉस क्रंट्री चैंपियनशिप में दिनेश ने एथलेटिक्स में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। बर्लिन से वापस आगरा लौटने पर दिनेश का रेलवे खिलाड़ियों व परिजनों के साथ लोगों ने जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों के साथ लोग उनका स्वागत करने रेलवे स्टेशन पहुंचे और जुलूस निकालते हुए आगरा रेलवे संस्थान पहुंचे।
 जहां पर जुलूस समाप्त हुआ और दिनेश कश्यप का जोरदार स्वागत सत्कार किया गया वर्ली में नॉन मेटल पाकर साथ ही लोगों से स्वागत सत्कार पाकर काफी उत्साहित नजर आए।
दिनेश कश्यप इस समय बिलासपुर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में ट्रेन क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं।
----------------------------
जिला अस्पताल में सफाई कर्मियों ने की हड़ताल
आगरा। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था को प्राइवेट कम्पनी ऑल सर्विस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड संभाल रही थी लेकिन यह प्राइवेट कंपनी अब अपने कर्मचारियों को पैसा नहीं दे पा रही है।
लगभग चार महीनों से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते कर्मचारियों ने जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था को ठप कर दिया। सफाई व्यस्था की स्थिति बिगड़ने से जिला अस्पताल में भी अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सीएमएस एके अग्रवाल और सरकारी कर्मचारियों से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने में जुटे हुए रहे।
प्राइवेट कंपनी के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि दो दिन पहले जिलाधिकारी पीएन सिंह जिला अस्पताल आए थे इस दौरान कर्मचारियों ने उन्हें भी अपनी समस्या से अवगत कराया था। इसके बावजूद भी उनकी सैलरी से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
--------------------------------
मघटई गांव में पौधारोपण 
आगरा। श्रावण मास के पहले सोमवार के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के बृजक्षेत्र के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में मघटई गांव में पौधारोपण किया गया। इस दौरान बेलपत्र, अशोक, जामुन, पीपल सहित 21 पौधे लगाए गए। 
वीरेंद्र अग्रवाल ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जनपदवासियों से अधिक संख्या में पौधारोपण करने की अपील की। इस दौरान प्रधान कौशल अग्रवाल, दिनेश द्विवेदी, पार्षद अर्पित सारस्वत, दुष्यंत लवानिया, राजीव चौहान, अनिल चौधरी, राज ठाकुर और केके ठाकुर मौजूद रहे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments