खबरें आगरा की.......... News At A Glance

टैक्सेशन बार एसोसिएशन ने की जी.एस.टी. के प्रावधानों पर चर्चा
आगरा। टैक्सेशन बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आज जीएसटी स्टडी सर्किल की बैठक राज्य वस्तु एवं सेवाकर कार्यालय जयपुर हाउस स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जीएसटी स्टडी सर्किल के चेयरमैन कन्हैया अग्रवाल ने जीएसटी कानून में होने वाले परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शुरुआती दौर से ही सम्पूर्ण देश में नयी कर प्रणाली लागू करने के पश्चात निरन्तर उसके कानूनों में परिवर्तन किए जा रहे हैं जिसको समय-समय पर समझना हमारी जिम्मेदारी है। 
परिचर्चा में अंकित अग्रवाल तथा निखिल अग्रवाल ने जीएसटी अधिनियम की धारा 143 सपठित नियम 45 एवं 55 तथा जॉब वर्क प्रक्रिया की व्याख्या की। पीयूष खण्डेलवाल तथा अभिनव बंसल ने धारा-61 के अन्तर्गत जारी एएसएमटी-10 के सम्बन्ध में समझाया। शशिकांत गुप्ता तथा अपूर्व सक्सेना ने वस्तु एवं सेवाकर अधिनियम के नये नोटिफिकेशन्स की जानकारी दी। 
अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता ने स्टडी सर्किल के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। महासचिव मनोज शर्मा ने जीएसटी विभाग द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुए करदाताओं एवं प्रत्येक संव्यवहार का ब्यौरा जुटाने के बारे में बताया। उन्होंने जीएसटी पोर्टल में आ रही परेशानियों का जिक्र भी किया।
चर्चा में अनिल आदर्श जैन, सुनील कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष मधु कुलश्रेष्ठ, के एन द्विवेदी, रूप किशोर अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, संचिता अग्रवाल, राकेश गुप्ता,  विशाल बिंदल, राजीव चंदेल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल मौजूद थे। 
सुबह-सुबह राहजनी, रिवाल्वर दिखा कर महिला की चेन लूटी
आगरा, 16 जुलाई। शहर में बदमाश दिन या रात में ही सक्रिय नहीं हैं, बल्कि वे सुबह-सवेरे भी वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में आज सुबह सात बजे बेटी को घर के पास कॉलेज बस में छोड़ने आयी एक्टिवा सवार महिला से चेन लूट की घटना हो गई। बाइक सवार बदमाशों ने मुँह को कपड़े से ढका हुआ था। बदमाशो ने महिला को गोली मारने की धमकी भी दी। घबराई महिला ने एक्टिवा छोड़कर पैदल घर की तरफ दौड़ लगा दी।
शिव शक्ति विहार कालिन्दी विहार निवासी रंजना सिंह पत्नी सतेंद्र कुमार की बेटी डॉक्टर एमपीएस कॉलेज में पढ़ाई करती है। सौ फुटा रोड स्थित आरबी डिग्री कॉलेज के पास कॉलेज की बस रुकती है। रंजना सिंह के अनुसार उन्होंने बेटी को बस में बैठाया और वापस घर आ रही थीं कि तभी कपड़े से मुंह को ढके बाइक पर सवार दो बदमाशों में से पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली। एक बदमाश ने गोली मारने की धमकी दी। डर से उन्होंने अपनी एक्टिवा को छोड़ा और वह वहां से पैदल घर की ओर भागीं। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस कन्ट्रोल नम्बर पर दी। सूचना मिलते ही थाना एत्माउद्दौला पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी।
----------------------------------
दिल्ली प्रदर्शन करने जाते युवाओं को आगरा में रोका
आगरा। अर्द्ध सैनिक बलाें में नियुक्ति की मांग को लेकर नागपुर से दिल्ली के लिए पैदल यात्रा पर निकले युवाओं को आज सुबह पुलिस ने शहर में रोक लिया और उन्हें बसों से अलग-अलग स्थानों पर ले गई।
कुछ पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में और कुछ वर्दी में थे। सादा कपड़ों में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें धमकाकर अलग-अलग बसों में बैठने के लिए मजबूर किया। इस मामले में पुलिस अधिकारी औपचारिक रूप से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए।
बताया गया है कि प्रदर्शनकारी युवाओं को सुबह सात दिल्ली की ओर कूच करना था। वे रक्षा सेवाओं में भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन करने की तैयारी में थे।
इस दौरान युवाओं ने वीडियो बनाए। पैदल यात्रा को लीड कर रहे विशाल ने सबसे पहले अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लोगों से मदद मांगी। उनका कहना था कि पुलिस उनसे जबरदस्ती कर रही है और उन्हें परेशान किया जा रहा है। विशाल के ट्वीट के बाद कई और युवाओं ने ट्वीट किए, इसमें कई वीडियो डाले गए। उनका कहना था कि सुबह चार बजे ही पुलिस गुरुद्वारा गुरु का ताल पहुंच गई। वीडियो में पुलिसकर्मी उन्हें बसों में बैठा रहे थे और बसों से ले जाते दिखाई दे रहे थे।
-----------------------------------

सावन के सोमवार पर मेले के लिये बदलेगी यातायात व्यवस्था
आगरा। शहर में 18 जुलाई को सावन के पहले सोमवार के साथ ही यातायात व्यवस्था बदल जायेगी। पहले सोमवार को राजेश्वर महादेव का मेला लगेगा। इसके लिए रविवार से ही यातायात व्यवस्था में परिवर्तन कर दिया जायेगा।
बता दें कि श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर 18 जुलाई को श्री राज राजेश्वर महादेव मंदिर थाना क्षेत्र सदर, श्री रावली महादेव मंदिर थाना क्षेत्र रकाबगंज तथा श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर थाना क्षेत्र मन्टोला में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था 17 जुलाई शाम 4 बजे से शुरू होकर मेला समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।
----------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments