खबरें आगरा की..…...... News At A Glance

मंदिरों के निकट मांस-मदिरा की दुकानें बंद करायें
आगरा। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय कलक्ट्री पर पहुंचकर अपर जिलाधिकारी नगर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि हिंदू सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व सावन महीना 14 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। यह शहर भगवान भोलेनाथ की नगरी के रूप में भी जाना जाता है लेकिन यहां पर मठ मंदिरों के पास शराब एवं मीट की दुकानें खुली हुई हैं। 
ज्ञापन में मांग की गई कि प्रशासन सावन के महीने में कम से कम चार सोमवारों को तो दुकानों को बंद करने का आदेश दे। प्राचीन शिव मंदिरों के आसपास दुकानें मीट एवं शराब की जो खुली हुई हैं उनको बंद कराए, अन्यथा अखिल भारत हिंदू महासभा तमाम सनातन धर्म प्रेमियों के सम्मान में उन दुकानों को बंद कराने का कार्य करेगा।
ज्ञापन देने वालों का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा कृष्णा राठौर, विभाग अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाह एवं जिला अध्यक्ष मनीष पंडित ने किया।
------------–---------------
जीएसटी दरें बढ़ाये जाने के खिलाफ ज्ञापन
आगरा। सरकार द्वारा लोकल एवं खुले हुए खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाये जाने पर एवं अन्य कई वस्तुओं पर जीएसटी की दरें बढाये के विरोध में फेडरेशन ऑफ़ आल इण्डिया व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सिंह सोबती  के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी के नाम ज्ञापन केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद एस पी सिंह को दिया गया।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष हरेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, विकास मोहन बंसल, राजेन्द्र सिंह कुक्कू, राजेश खुराना, माधव मोहन बंसल, धर्मवीर कौशिक, दीप बघेल,  रवि चौधरी, पूरन चन्द वर्मा, मुकेश निर्वानियाॅ, पवन कुमार अग्रवाल, आर के सोनी आदि उपस्थित रहे।
---------------------------------------
वृक्ष धरा के हैं आभूषण, करते हैं दूर प्रदूषण
आगरा। वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट द्वारा सोमवार को वृक्ष महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसके तहत पौधारोपण किए गए।
संत रामकृष्ण महाविद्यालय बल्केश्वर में आयोजित  वृक्ष महोत्सव में ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष पौधारोपण किया जाता है। कई पौधे अब वृक्ष बन चुके हैं। हमें संकल्प लेना होगा कि अपने जन्म दिवस, विवाह दिवस व अन्य स्मृति दिवस व सुअवसरों पर वृक्षारोपण करें।
इस अवसर पर दीपिका अग्रवाल, अनीता मित्तल, खुशबू अग्रवाल, मधुबाला अग्रवाल, कोरल अग्रवाल, निशा जैन, रजनी अग्रवाल, मनोरमा अग्रवाल मौजूद थीं।
----------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments