खबरें आगरा की............ News At A Glance
डॉक्टर्स डे पर सूरसदन में बही गीत-संगीत और नृत्य की त्रिवेणी, डॉ. वीरेंद्र खंडेलवाल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
आगरा। आईएमए आगरा द्वारा डॉक्टर्स डे पर आज शाम सूरसदन में आयोजित 'द सिंफनी' कार्यक्रम में चिकित्सकों ने गीत-संगीत और नृत्य की सुरीली और आकर्षक त्रिवेणी प्रवाहित कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ के बाद हर्षित, हर्षानश, शांभवी और गति ने रॉक बैंड पर हनुमान चालीसा पेश कर समां बांध दिया। डॉ. नीतू द्वारा निर्देशित फैशन शो ने सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। डॉ. निहारिका द्वारा निर्देशित स्क्रब वॉक नवीन प्रयोग रहा। छिछोरू नाच में डॉ. अनूप, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. अनुराग व डॉ. योगेश ने धमाल कर दिया।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुधीर ढाकरे, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता, मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग यूपी के निदेशक डॉ. एनसी प्रजापति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, डॉ. एसके राजू, डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. निहारिका मल्होत्रा, भरत अग्रवाल, मीनू चौहान, डॉ. बीके सिंह, डॉ. एसपी माथुर, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. आरएम पचौरी, डॉ. अशोक शिरोमणि, डॉ. जेएन टंडन, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. अरुण चतुर्वेदी, डॉ. डीवी शर्मा, डॉ. निर्मल चोपड़ा, डॉ. शरद गुप्ता, डॉ. सुनील गर्ग, डॉ. मनोज सिंघल, डॉ. सुभाष गुप्ता, डॉ. बाईबी अग्रवाल, डॉ. अजीत महाजन के साथ-साथ सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल और रोमसंस ग्रुप को भी सम्मानित किया गया।
डॉ. वीरेंद्र खंडेलवाल को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। फैशन जगत में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए रचना अग्रवाल, प्रीति बुद्धिराजा, कर्णिका कक्कड़ और प्रियंका सचदेव तथा संगीत व कला क्षेत्र में दीपाली सिंह का भी अभिनंदन किया गया।
अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव, आगामी अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल, सचिव डॉ. पंकज नगायच और कोषाध्यक्ष डॉ. अरुण जैन ने सभी का किया। सांस्कृतिक सचिव डॉ. नीतू चौधरी ने समारोह का संचालन किया।
--------------------------------
रोटरी क्लब ने आगरा में 272 छात्राओं को बाँटीं निःशुल्क साइकिल
आगरा। रोटरी नववर्ष के प्रथम दिन आज रोटरी मंडल 3110 ने निर्धन-मेधावी छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कीं। खंदारी स्थित आरबीएस कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में सरकारी और विद्या भारती से संबद्ध स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 की 272 छात्राएँ लाभान्वित हुईं।
मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, विशिष्ट अतिथि पूरन डाबर और नरेश जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बेटियों को साइकिल प्रदान कर शुभकामनाएँ दीं।
रोटरी क्लब ने आज नये मंडलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के नेतृत्व में आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, कानपुर, झाँसी, बरेली, शाहजहाँपुर, पीलीभीत और काशीपुर सहित 21 शहरों की 2100 साइकिलों का वितरण किया। कार्यक्रम समन्वयक और रोटरी क्लब के पूर्व मंडलाध्यक्ष शरत चंद्र, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में असिस्टेंट गवर्नर डॉ. पंकज नगायच, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर डॉ. आलोक मित्तल, थान सिंह, अरुण सिंह, योगेश राज, शांति स्वरूप गोयल, डॉक्टर डीवी शर्मा, रवि अग्रवाल, रामरतन मित्तल, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. जयदीप मल्होत्रा मौजूद रहे।
---------------------------
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
आगरा। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर केक काटकर मनाया।
वरिष्ठ सपा नेता एवं दक्षिण विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी विनय अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर केक काटकर जनता में यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि अखिलेश यादव विकास पुरुष हैं और आगरा का विशेष ध्यान रखते हैं। लखनऊ का रास्ता 12 घंटे में पूरा होता था अब मात्र तीन घंटे में लखनऊ पहुंचा जा सकता है । ऐसी अनेक योजनाएं उन्होंने आगरा को दीं। इनर रिंग रोड, आईटी पार्क, ताजमहल के आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस का फोन नंबर जो अब 112 हो गया है, आदि योजनाएं को याद किया गया।
जन्मदिन मनाने वालों में व्यापार सभा के मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ नेता मोहम्मद इरशाद, वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण अग्रवाल, वरिष्ठ सपा नेता रिजवान खान भी शामिल थे।
------------------------------
डॉक्टर्स डे पर सेवानिवृत्त चिकित्सकों का सम्मान
आगरा। एस.एन. मेडिकल कालेज में "डाक्टर्स-डे" पर आयोजित कार्यक्रम में कालेज के सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षकों पद्मश्री डा.डी.के. हाजरा, पूर्व विभागाध्यक्ष, मेडिसिन विभाग, डा.एस.सी. साहू, पूर्व प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष, अस्थि विभाग, डा.मोहन सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष, सर्जरी विभाग डा.ए.के. गुप्ता, पूर्व विभागाध्यक्ष, मेडिसिन विभाग एवं डा.एस.के. सत्संगी, पूर्व विभागाध्यक्ष, नेत्र विभाग का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं अंत में कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले संकाय सदस्यों को सम्मानित किया गया।
------------------------------
जी.एस.टी. दिवस की पांचवीं वर्षगाठ मनाई
आगरा। जी.एस.टी. दिवस की पांचवीं वर्षगाठ आज केंद्रीय माल एवं सेवा कर तथा केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय संजय प्लेस के सभागार में मनाई गई। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की उपस्थिति में विज्ञान भवन, नई दिल्ली में हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विभिन्न एसोशिएशनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जी.एस.टी. पर समस्याओं एवं सुझावों को साझा किया। कार्यक्रम में भवन मीना, अपर आयुक्त, महफ़ूजुर रहमान, अपर आयुक्त, पल्लव सक्सेना, उपायुक्त एवं आगरा आयुक्तालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी मंडलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही।
------------------------------
वीरेन्द्र गुप्ता चौथी बार एआईएमटीसी सदस्य निर्वाचित
आगरा। ऑल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के दो वर्षीय सत्र के लिए मैनेजिंग कमेटी में देशभर से 193 सदस्य निर्वाचित हुए। उत्तर प्रदेश से 18 सदस्य बने। आगरा से चौथी बार वीरेन्द्र गुप्ता निर्वाचित हुए।
ट्रांसपोर्ट चेंबर आगरा के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित होने पर सर्व श्री कुलतरन सिंह अटवाल, एसके मित्तल, अमरजीत सिंह ग्रेवाल, अशोक बंसल, गिरीश अग्रवाल, गोबिंद बिंदल, मुकेश शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है।
--------------------------------
डीएम आवास के पीछे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग
आगरा। थाना रकाबगंज क्षेत्र के ईदगाह कुतुलपुर में डीएम आवास के पीछे एक घर में आज खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक से आग लग गयी। आग लगने से घर में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने बमुश्किल आग लगे गैस सिलेंडर को सड़क पर बाहर निकाला और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। साथ ही क्षेत्रीय पुलिस और दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझा कर स्थिति पर काबू पाया।
घटना दोपहर लगभग 12:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पार्किंग का काम करने वाले राकेश के यहां रिश्तेदार आए हुए थे। बताया जाता है कि एक दिन पहले उसी घर में कोई व्यक्ति सेवानिवृत्त हुआ था। जिसके उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया था। बड़ी संख्या में रिश्तेदार भी मौजूद थे। घर में खाना बनाते समय अचानक से घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई।
----------------------
Post a Comment
0 Comments