अन्डरपास, फ्लाई ओवर, बैराज बनें, थीम पार्क, डिज्नीलैंड विकसित हो, ईको टूरिज्म बढ़ाएं

विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान विकास के कई सुझाव दिए गए
आगरा, 22 जुलाई। जिले समग्र विकास के लिए 
विजन डाक्यूमेंट पर विचार-विमर्श के लिए आज आगरा विकास प्राधिकरण में बुलाई गई जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों व अधिकारियों की संयुक्त बैठक में अनेक सुझाव दिये गए। साथ ही जनप्रतिनिधियों को विस्तृत सुझाव लिखित रूप में देने के लिये तिथि 30 अगस्त बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष अजयकुमार त्रिवेदी द्वारा आहूत इस बैठक में  विधायकगण पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डा. धर्मपाल सिंह, चौधरी बाबूलाल, छोटेलाल वर्मा, डा. जीएस धर्मेश, सांसद हरिद्वार दुबे के पुत्र प्रान्शु दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष  मंजू भदौरिया, प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य शिवशंकर शर्मा, उद्यमी पूरन डाबर, व्यापारी अशोक अरोड़ा, टीएन अग्रवाल आदि ने अपने-अपने सुझाव रखे।
इन सुझावों में कहा गया कि पूर्व में निर्मित एसटीपी को सुचारू रूप से चलाया जाये, जाम की समस्या से निजात के लिये आउटर रिंग रोड एवं यमुना किनारे रिंग रोड बनाई जाए। शहर में जाम की समस्या के निजात के लिये अन्डर पास एवं फ्लाई ओवर निर्मित किये जायें। सिकन्दरा, गुरुद्वारा, दयालबाग, स्वामीबाग और शहर के प्रमुख शिव मंदिरों आसपास विकास कार्य कराये जाएं। बैराज का निर्माण कराया जाये,यमुना नदी में नौका विहार कराया जाये। कम से कम 50-100 एकड़ में थीम पार्क डिज्नीलैंड जैसे स्थल विकसित किये जायें, जिससे सैलानियों को शहर में रुकने का अवसर मिले। ईको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाये।
सिटी डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों ने शहर के मास्टर प्लान और शहर के विकास के लिये प्रजेंटेशन दिया।
 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments