यूपीएस फेल होने से ताज पर पर्यटकों को काटना पड़ा एक किमी लम्बा चक्कर
आगरा, 04 जुलाई। ताजमहल पर आज टर्न स्टाइल गेट बंद होने से पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसा बिजली गुल होने व पावर बैकअप को लगे यूपीएस के काम नहीं करने के कारण हुआ। पर्यटकों को एक किमी लंबा चक्कर काटकर पूर्वी गेट जाना पड़ा, तब जाकर उन्हें स्मारक में प्रवेश मिल सका। आधा घंटे से अधिक समय तक यह समस्या रही।
ताजमहल में प्रवेश से पूर्व पर्यटकों को पूर्वी व पश्चिमी गेट पर लगे टर्न स्टाइल गेट पर टिकट को स्कैन करना होता है। आज सुबह नौ बजे के करीब बिजली गुल होने पर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर लगे टर्न स्टाइल गेट बंद हो गए। यहां लगे यूपीएस ने भी काम नहीं किया। इससे पर्यटकों की लाइन लग गई। उमस भरी गर्मी में पर्यटक परेशान हो उठे। उन्हें पूर्वी गेट जाकर वहां से स्मारक में प्रवेश करने को कहा गया। पर्यटकों को लंबा चक्कर लगाकर पूर्वी गेट जाना पड़ा। एएसआई के अफसरों ने जानकारी होने के बाद आनलाइन बुक किए हुए टिकट मोबाइल डिवाइस से स्कैन कराने की व्यवस्था की। इसके बाद पर्यटकों को पश्चिमी गेट से प्रवेश मिलना शुरू हुआ। टिकट विंडो से टिकट लेने वाले पर्यटकों को इससे भी राहत नहीं मिली। टर्न स्टाइल गेट बंद होने से टिकट के साथ मिलने वाले क्वाइन स्कैन नहीं हो सके। बिजली आने के बाद ही टर्न स्टाइल गेट शुरु सके।
ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि बिजली गुल होने व यूपीएस के काम नहीं करने की वजह से दिक्कत आई थी। 15 से 20 मिनट तक यह समस्या रही।
Post a Comment
0 Comments