सभी जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर लागू करेंगे आगरा के विकास का रोडमैप

नेशनल चैम्बर की बैठक में विकास परियोजनाओं में अवरोधों पर जताई गई चिंता
विधायक धर्मपाल व पुरुषोत्तम ने किया जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर विभागों पर दबाव बनाने का वादा
आगरा, 07 जुलाई। सिविल टर्मिनल, रबर चेक डैम और आईटी पार्क जैसी योजनाओं के आगे न बढ़ पाने को लेकर चिंता जताते हुए नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एन्ड कॉमर्स ने विधायकों डॉ. धर्मपाल सिंह और पुरुषोत्तम खंडेलवाल के साथ बैठक की। बैठक में तय किया गया कि शहर के अवरुद्ध विकास को दूर कराने के लिए एक रोडमैप तैयार किया जायेगा और सभी जनप्रतिनिधियों को एक मंच पर लाकर रोडमैप को लागू कराने के प्रयास किये जायेंगे।
जीवनी मंडी स्थित चैम्बर भवन में आज शाम हुई बैठक में विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद सम्भवतः 24 जुलाई को चैम्बर एवं अन्य एसोसिएशनों के साथ एक बैठक की जायेगी। सभी सामूहिक रूप से परियोजनाओं में आ रही बाधाओं को संबंधित विभागों से दूर करायेंगे। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि चैम्बर हमें रोडमैप बनाकर दे ताकि उस पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
चैम्बर अध्यक्ष शलभ शर्मा ने कहाकि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद जिले की दशकों पुरानी विकास परियोजनाएं लंबित पड़ी हैं। यह गंभीर विषय है। कुछ कहा नहीं जा सकता कि विभिन्न विभागों से अनापत्तियां कब तक प्राप्त होंगी।
पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने कहाकि परियोजना बनने व धन आवंटित होने के बाद भी आज तक यमुना नदी की सफाई नहीं हो सकी है। जो अधिकारी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। पूर्व अध्यक्ष राजीव तिवारी ने कहा कि 53 एकड़ भूमि अधिग्रहण होने व बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण लगभग पूरा होने के बाद भी हवाई अड्डे का सिविल टर्मिनल खटाई में चला गया। 
राकेश चौहान ने कहा कि एक हजार रुपये से कम किराये के कमरों पर जी.एस.टी. आरोपित कर होटल उद्योग को झटका दे दिया गया है। दिनेश कुमार जैन ने कहा कि आई.टी. पार्क भी अभी तक अधूरा पड़ा है।
वक्ताओं का मत था कि परियोजनाओं को साकार कराने के लिए सभी संगठनों को एकजुट होकर जनप्रतिनिधियों द्वारा सक्षम राजनीतिक स्तर पर उठाया जाये। अन्यथा ब्रेन ड्रेन होता रहेगा और आगरा निकट भविष्य में बुड्ढों का शहर बनकर रह जायेगा।
बैठक में मयंक मित्तल, अनिल वर्मा, मुकेश कुमार अग्रवाल, आशीष माथुर, अनूप गोयल, अनिल अग्रवाल, वीरेन्द्र गुप्ता, किशोर नारायन खन्ना, संदीप अरोड़ा, प्रहलाद अग्रवाल, सतीश अग्रवाल ने विचार रखे।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments