पुलिस के डराने पर झूले से गिर पड़ा झूलेवाला, घायल

आगरा, 19 जुलाई। राजेश्वर मंदिर पर लगे मेले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में आक्राेश है। उनका आरोप है कि पुलिस ने सोमवार रात दस बजे से ही मेले में लगे काउंटरों को हटाना शुरू कर दिया। आरोप है कि पुलिस के हड़काने से घबराकर एक झूलेवाला झूले से गिरकर घायल हो गया।
सावन के पहले सोमवार पर राजेश्वर मंदिर मेले में दर्जनों दुकानें लगाई गई थीं। रात दस बजे के बाद सदर थाने के एक दरोगा और पुलिसकर्मी मेले में पहुंच गए। उन्होंने बाहर लगे काउंटरों को हटवाना शुरू कर दिया। कुछ दुकानदारों ने मेले से एक दिन पहले रविवार की रात को 12 बजे तक मेले में दुकानों के खुलने का हवाला दिया। पुलिस ने दुकानदारों की बात नहीं सुनी।
इसी दौरान एक बडे़ झूले पर भी पुलिस पहुंची। पुलिस ने झूले वाले से झूला रोकने को कहा। जिस पर झूले वाले ने कहा कि रुकने और लोगों के उतरने में कुछ समय लगेगा। बताते हैं कि इस पर पुलिस ने झूले वाले को बुरी तरह से हड़का दिया। घबराहट में वह छह फीट की ऊंचाई से गिरकर घायल हो गया।
इस बीच अन्य दुकनदारों ने भी पुलिस कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने बीच में पड़कर मामला शांत कराया। 
इस मामले में पुलिस का कहना है कि दुकानें और काउंटर हटाने की बात गलत है। पुलिस देर रात तक काउंटर लगाने वाले दुकानदारों से निर्धारित समय के बाद हटाने के लिए कहने गई थी।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments