जादू को ललित कला में शामिल करने की मांग, जादूगरों ने गाला शो में किया अचंभित
आगरा, 31 जुलाई। ताज मैजिक सोसायटी का द्विदिवसीय अखिल भारतीय जादूगर सम्मेलन आज यहां माथुर वैश्य भवन में सम्पन्न हो गया। सम्मेलन में देश भर के करीब दो सौ जादूगरों ने अपनी कला से एक-दूसरे को अवगत कराया। वरिष्ठ जादूगरों को विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर जादूगरों ने केंद्र सरकार से जादू की विधा को ललित कला में शामिल करने की पुरजोर मांग की और जादूगरों की आर्थिक हालत सुधारने के लिए कदम उठाने की मांग की।
आज दूसरे दिन भी शहरवासियों के लिए गाला शो का आयोजन किया गया। शो के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, फुटवियर निर्यातक पूरन डावर भी उपस्थित रहे। आज के शो में मुख्य जादूगरों में जितेंद्र बघेल, एस कुमार, संतोष आडवाणी, सुशील जैसवाल, तुलसी, सचिन पाल, ब्रिज मोहन, संजय कश्यप आदि थे।
Post a Comment
0 Comments