आर्मी एकादश ने जीता जिला हॉकी का उदघाटन मैच

देवीराम अग्रवाल स्मृति सेवन ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ 
आगरा, 09 जुलाई। आर्मी एकादश ने आज से शुरू हुई देवीराम अग्रवाल स्मृति जिला सेवन ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन मैच जीत लिया। आगरा हॉकी संघ आगरा के तत्वाधान में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुई इस प्रतियोगिता के पहले लीग मुकाबले में आर्मी एकादश ने स्टेडियम एकादश को 6-0 से हराया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं आगरा छावनी से विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश, विशिष्ट अतिथि पेप्सीको इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर राहुल शर्मा ने किया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष डॉक्टर कमल चौधरी गिरीश चंद्र गोयल, सतीश चंद्र गोयल, उमेश अग्रवाल, संदीप गोयल, राजेश अग्रवाल, सचिव संजय गौतम, डॉ हरि सिंह, आरएसओ सुनील चंद जोशी व महंत योगेश पुरी आदि ने भी स्वर्गीय देवीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शैलेश सिंह, बृजेश गोयल, कृति शर्मा, मीनाक्षी पोपली, गोपाल शर्मा, अमरजीत सिंह, सुनील जैन पूर्व पार्षद, प्रमोद गिरी, साधना गौतम, डॉ जयदीप शर्मा, संदीप परिहार, हरदीप सिंह हीरा भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित थे।
सचिव संजय गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल पुरुष वर्ग में छह टीमें और महिला वर्ग में चार टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। राउंड रोबिन लीग आधार पर खेले जाने वाली प्रतियोगिता 14 तारीख तक चलेगी।रविवार को अवकाश रहेगा। 
अतिथियों का स्वागत संजय गौतम, उमेश अग्रवाल, अमित सक्सेना, प्रशांत शुक्ला, शाहिद अली,  धर्मेश, आशा, मधु, बेबी, मोना अग्रवाल, आमीन खान ने किया। आज के मैच के निर्णायक अमित सक्सेना, धर्मेश और प्रशांत शुक्ला थे। कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल ने किया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments