महिला दुकानदार के मुड़ते ही चॉकलेट का डिब्बा चुराया, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद


आगरा, 21 जुलाई। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में चार युवकों द्वारा परचून की दुकान से चॉकलेट के डिब्बे चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शातिरों ने बुजुर्ग विकलांग महिला दुकानदार से पीछे रखा दूसरा सामान देने को कहा और महिला के पीछे मुड़ते ही चॉकलेट का डब्बा चोरी कर लिया। शातिरों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
सुशील नगर में घनी आबादी के बीच दोनों पैरों से विकलांग बुजुर्ग महिला भूदेवी पुत्र संदीप के साथ रहती हैं। महिला अपने घर के बाहर परचून की दुकान चलाती है। मंगलवार को दोपहर में चार युवक अलग-अलग होकर दुकान के पास आये। एक युवक दूर खड़ा होकर निगरानी करने लगा। इसके बाद पहले दो और फिर एक युवक बुजुर्ग महिला की दुकान पर पहुंचा।
बातों ही बातों में युवकों ने महिला से पीछे रखा हुआ सामान मांगा, महिला सामान उठाने को पीछे मुड़ी तो एक युवक ने काउंटर पर रखा चॉकलेट का डिब्बा उठाया और अपनी टीशर्ट के अंदर छुपा लिया। इसके बाद महिला से बहाना बनाकर सामान लेने से मना किया और वहां से निकल गए। पूरी घटना पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
लोगों ने युवकों की हरकत का वीडियो वायरल कर दिया। घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments