नौ महीने बाद कब्र से निकाला गया शव, हत्या का राज जानने का प्रयास

आगरा, 19 जुलाई। हत्या का राज जानने के लिए नौ महीने पहले दफन किये गए शव को कब्र खुदवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। यह शव थाना सिकंदरा क्षेत्र के गांव सींगना के कब्रिस्तान में दफन था। मृतक का नाम रफीक बताया गया है।
आज कब्र की खोदाई के दौरान एसीएम राम प्रताप, इंस्पेक्टर थाना सिकंदरा आनंद कुमार शाही फोर्स के मौजूूद रहे। मृतक रफीक की पत्नी शबाना व परिवार के अन्य लोग दोपहर में सींगना पहुंच गए थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इंस्पेक्टर आनंद कुमार शाही ने बताया कि चिकित्सकों की टीम द्वारा रफीक की मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।
गौरतलब है कि गांव सकराया थाना वृंदावन (मथुरा) की रहने वाली शबाना का निकाह पांच वर्ष पहले पेंटर रफीक निवासी गांव चाैमा सिकंदरा के साथ हुआ था। दम्पत्ति के दो बच्चे हैं। शबाना के अनुसार 15 अक्टूबर, 2021 को गांव के ही दिलवर, पप्पू, वकील, शकील और नसीब ने उसके शौहर से झगड़ा होने पर मारपीट कर दी थी। शौहर ने रुनकता चौकी में शिकायत कर दी थी।
शाम को आरोपी उसके शौहर को राजीनामा करने की कहकर अपने साथ ले गए, जिसके बाद से वह गायब था। आरोपी 19 अक्टूूबर को उसके शव को ट्रैक्टर-ट्राली से गांव लेकर आए। बिना पोस्टमार्टम कराए उसे दफन कर दिया।
शबाना ने रफीक के अपहरण और हत्या में सिकंदरा थाने में इस वर्ष जून में मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें पप्पू, वकील शकील, दिलवर और नसीब को नामजद किया। यह मुकदमा अदालत के माध्यम से दर्ज कराया गया।
शबाना ने जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना-पत्र दिया था, जिसमें रफीक की मौत का सच जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। मामले में अभियोजन की राय मांगी गई थी। वहां से आख्या मिलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्र खोद कर निकलवाया गया।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments