दस प्रतिशत रकम के साथ बदमाशों के परिजनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने अपनी पीठ ठोंकी
तिवारी गली लूटकांड के मुख्य अभियुक्त अभी पुलिस की पकड़ से दूर
आगरा, 26 जुलाई। शहर के व्यस्ततम बाजार रावतपाड़ा की तिवारी गली में विगत 22 जुलाई को कोरियर कम्पनी के कार्यालय से हुई चालीस लाख की लूट में पुलिस अभी तक मुख्य अभियुक्तों तक नहीं पहुँच पाई है। हालांकि पुलिस ने आज बदमाशों के पांच परिवारीजनों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार लाख रुपये और तमंचा बरामद करने का दावा किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में एक बदमाश की मां, बहन और भाई शामिल हैं। इसके अलावा एक अन्य बदमाश के पिता और एक का भाई शामिल हैं।
इस मामले में प्रेस वार्ता करते हुए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि तिवारी गली की लूट में लगभग सात लोग शामिल थे। चार आरोपी खंदौली क्षेत्र के और तीन आरोपी फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के हैं। इनका आपराधिक इतिहास रहा है।
एसएसपी ने बताया कि बदमाशों में खंदौली निवासी पवन, सागर परमार, दीपक शर्मा, देवा और फतेहपुर सीकरी निवासी हरिओम परमार, रानू सिसौदिया, संदीप राठौर शामिल थे। पुलिस ने सोमवार को खंदौली के रामनगर निवासी बदमाश पवन कश्यप की मां अनीता, बहन प्रियंका और भाई राजू कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने खंदौली के कृष्णा कालोनी निवासी बदमाश सागर परमार के भाई बसंत परमार, यहीं की लवानियां कालोनी निवासी बदमाश दीपक शर्मा के पिता नेत्रपाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि विगत 22 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र के रावतपाड़ा की तिवारी गली में एमएन कोरियर कंपनी के आफिस में चार बदमाशों ने धावा बोला था। कर्मचारियों को बंधक बनाकर बदमाश आफिस से चालीस लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में कूरियर कंपनी के मैनेजर आनंद ने कोतवाली थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कराया।
एसएसपी ने बताया कि स्कार्पियो गाड़ी और बाइक से बदमाश घटना करने पहुंचे थे। चार बदमाश आफिस में अंदर घुसे। जबकि तीन बाहर ही खड़े रहे थे। घटना के बाद सभी बदमाश अपने-अपने घर गए। उन्होंने कर्ज चुकाने के लिए घरवालों को रुपये दिए और वहां से भाग गए।
फतेहपुर सीकरी निवासी संदीप राठौर हिस्ट्रीशीटर है। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। लूट के बाद से सभी बदमाश फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पांच टीम लगातार दबिश दे रही हैं। वारदात में शामिल बदमाश खंदौली के बमान निवासी देवा का पिता होमगार्ड है। वह घटना से पहले ही फरार हो गया था। सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिलने के बाद पुलिस ने उसके घर दबिश दी तो उसके घर कोई नहीं मिला।
Post a Comment
0 Comments