मोहल्ले में पालतू कुत्ते ज्यादा हैं तो अपराध होंगे कम!

नई दिल्ली, 19 जुलाई। एक अध्ययन से पता चला है कि जिस मोहल्ले पड़ोस में पालतू कुत्तों की संख्या ज्यादा होती है वहां अपराध कम होते हैं। अगर मोहल्ले में कुत्ते ज्यादा होंगे तो वह क्षेत्र सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा विश्वसनीय होगा। अध्ययन में यह सलाह दी गई है कि अगर आप सुरक्षित पड़ोस चाहते हैं, तो ऐसे इलाका चुनें जहां बहुत सारे लोगों ने कुत्ते पाल रखे हों और लोग एक-दूसरे पर विश्वास करते हों।
अमेरिका के ओहियो के कोलम्बस में शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि जहां ज्यादा कुत्ते होते हैं, वहां इंसानों को मारने की, लूटपाट की और हमले की घटनाएं कम होती हैं। जहां कम कुत्ते होते हैं तो वहां इस तरह के अपराध ज्यादा देखने को मिले हैं। शोध में यह भी पाया गया है कि जिस मोहल्ले में लोग एक-दूसरे पर ज्यादा भरोसा करते हैं वे भी ज्यादा सुरक्षित होते हैं।
अध्ययन के नतीजे दर्शाते हैं कि जो लोग अपने कुत्तों के साथ घूमते हैं वे गलियों मोहल्ले पड़ोस में ज्यादा नजर रखते हैं। अध्ययन के प्रमुख लेखक और ओहियो यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र के डॉक्टोरल छात्र निकोलो पिनचाक का कहना है कि नतीजे बताते हैं कि इस तरह से कुत्ते टहलाने वाले लोगों का गलियों पर नजर रखना अपराध को हतोत्साहित करता है। जब वे देखते हैं कि आसपास कुछ सही नहीं है तो यह अपराध को रोकने जैसा काम करता है।
शोधकर्ताओं ने बताया कि समाजशास्त्रियों ने भी लंबे समय से यह अवधारणा दी है कि आस-पड़ोस के नागरिकों द्वारा आपसी विश्वास और स्थानीय निगरानी अपराधियों को रोकती है। 
शोध में पाया गया कि पड़ोसियों के बीच विश्वास अपराध रोकने का अहम हिस्सा है। साथ ही यह भी कि जहां इस विश्वास के साथ ज्यादा पालतू कुत्ते हैं, वहां अपराधों का स्तर और भी कम पाया गया। अध्ययन में साफ बताया गया कि वास्तव में इसका संबंध कुत्तों के साथ टहलने से है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments