बार काउंसिल में पश्चिमी क्षेत्र का प्रभुत्व बढ़ाएं- श्रीश मेहरोत्रा
अनेक आयोजनों के साथ मनाया गया टैक्सेशन बार एसोसिएशन का स्थापना दिवस
आगरा, 22 जुलाई। टैक्सेशन बार एसोसिएशन का स्थापना दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। गुरुवार रात्रि अग्रसेन सेवा सदन लोहामंडी पर हुए मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन श्रीश मेहरोत्रा ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में पश्चिमी क्षेत्र का हस्तक्षेप प्रचुर मात्रा में है हमें इसे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कोरोना काल में शासन द्वारा प्राप्त धनराशि को संस्था के सपुर्द किया।
विशिष्ट अतिथियों में लल्लन कुमार आयुक्त केन्द्रीय माल एवं सेवाकर, सीता श्रीवास्तव अपर आयुक्त आयकर तथा अजय कुमार सिंह अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्यकर, आगरा जोन की विशेष रूप से उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट सतीश चन्द्र गुप्ता ने आगंतुकों का स्वागत किया। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ताओं को उनके सेवाभाव के लिए सम्मानित किया गया। संस्था की मुख पत्रिका ‘‘टैक्स बुलेटिन’’ के 37वें अंक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव मनोज शर्मा ने किया।
इससे पहले कार्यक्रमों की शुरुआत 19 जुलाई को जयपुर हाउस स्थित वस्तु एवं सेवाकर कार्यालय के अधिवक्ता बार रूम में हवन के साथ हुई। सदस्यों एवं विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पौधे भेंट किए गए। राज्य कर कार्यालय के प्रांगण एवं न्यू शांहगंज कालॉनी स्थित पार्क में पौधा रोपण करने के पश्चात उनके संरक्षण की भी व्यवस्था की गयी।
गुरुवार की सुबह संस्था के कैम्प कार्यालय अधिवक्ता बार रूम में समर्पण ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। संस्था के लगभग 52 सदस्यों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रमों में राजीव चंदेल, मधु प्रकाश कुलश्रेष्ठ, के एन द्विवेदी, अखिलेश भटनागर, संजीव यादव, मनु कुलश्रेष्ठ, अनुभव गुप्ता, कल्पना पांडे, सुनील कुमार शर्मा, विशाल बिंदल, संजीव वशिष्ठ, संचिता बिंदल, अनिल आदर्श जैन, भुवनेंद्र वार्ष्णेय, कन्हैया अग्रवाल, सुनीता गोलानी समेत अनेक पूर्व अध्यक्षों की उपस्थिति रही।
-----------------
आगरा-21.07.2022/जिला सूचना अधिकारी श्री शीलेन्द्र कुमार शर्मा ने अवगत कराया है कि “आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक प्रतिभा खोज“ हेतु संस्कृति विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जनपद आगरा में दिनांक 23 एवं 24 जुलाई 2022 को आगरा कालेज, आगरा सभागार में पूर्वान्ह् 10 बजे से सायं 04 बजे तक स्थानीय लोक कलाकारों का आडीशन किया जायेगा, जिसमें प्रदर्शनकारी सांस्कृतिक विधाओं यथा-लोक गायन, लोकनृत्य, लोक वादन, आदिवासी, नृत्य, आल्हा गायन, लोक नाट्य, रामलीला, रासलीला भजन एंव कीर्तन, ललित कला आदि विधाओं के इच्छुक कलाकार उक्त नामित स्थान पर ससमय अपनी प्रस्तुति सुनिश्चित करें।
------------------
Post a Comment
0 Comments