खबरें उद्योग-व्यापार जगत की...........

छह जिलों के 12 उद्यमियों को "उद्योग सम्मान-2022" 
आगरा, 29 जुलाई। व्यापारिक संस्था लघु उद्योग भारती ने आज यहां छह जिलों के 12 उद्यमियों को "उद्योग सम्मान-2022" से नवाजा। इस दौरान आयात, निर्यात के साथ-साथ नए भारत के निर्माण में उद्योगों, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर की भूमिका पर विचार साझा किये गए।
ताज रोड स्थित एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में गोपाल गुप्ता (गुप्ता ओवरसीज), शिशिर अस्थाना (स्टोन मैन क्राफ्ट), किशोर खन्ना (रोमसंस), दीपक अग्रवाल (किशोर एक्सपोर्ट्स), नितेश अग्रवाल (नितेश चैन्स), दीपक अग्रवाल (वैकमैट इंडिया) और नितिन गोयल (मुंशी पन्ना मसाला), हाथरस के राम कुमार अग्रवाल (सर्वेश्वर फूड प्रोडक्ट्स), मथुरा के गजेंद्र कुमार शर्मा (लक्ष्मी एग्रो एंड फूड), फिरोजाबाद के राम किशोर गुप्ता (फिरोजाबाद ग्लास), अलीगढ़ के अजय पटेल (रे इंटरनेशनल) और कासगंज के अमलेन्दु शर्मा (उमा आयुर्वेदिक) को उद्योग सम्मान-2022 प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य थीं।
एफमेक के अध्यक्ष पूरन डाबर, लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सीए प्रेम गुल, दीपेंद्र मोहन, अजीत फौजदार, उपायुक्त (उद्योग) अनुज कुमार, निर्यातक रजत अस्थाना और एमएसएमई के मुकेश शर्मा ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान सुनील विकल, गौरव मित्तल (अलीगढ़), भूटानी इंफ्रा के शैलेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
--------------------------------
व्यापार मण्डल के शिविर में 562 लोगों ने रक्तदान किया
आगरा। व्यापार मंडल के 50वें वर्ष में प्रवेश करने पर आयोजित रक्तदान शिविर में 562 लोगों ने रक्तदान किया। 
दरेसी स्थित रामस्वरूप सिंघल कन्या इंटर कालेज परिसर में लोकहितम ब्लड बैंक के सहयोग से लगाये गए इस शिविर का उदघाटन विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने किया। इस दौरान भाजपा नेता  अलौकिक उपाध्याय भी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन जय पुरसनानी ने किया।इस दौरान नितेश अग्रवाल, तरुण सिंह, गागनदास रामानी, कन्हैया लाल राठौड़, संदीप गुप्ता, राकेश बंसल, राजेश अग्रवाल, रमनलाल गोयल, जयप्रकाश अग्रवाल, अशोक लालवानी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
--------------------------


आगरा मंडल व्यापार संगठन लगायेगा 80 पौधे
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन के अध्यक्ष श्री पवन बंसल ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि पिछले माह  संगठन के संस्थापक गोविंद अग्रवाल का लगभग 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। संगठन उनकी स्मृति में 31 जुलाई को प्रातः 8:30 बजे कर्मयोगी एन्क्लेव कमलानगर में पानी की टंकी के पास पार्क में उनकी आयु के बराबर लगभग 80 पौधों का रोपण करने का निर्णय लिया है।
संगठन के महामंत्री त्रिलोक चंद शर्मा ने संगठन के सभी सदस्यों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वर्गीय गोविंद अग्रवाल को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।
----------------------------------------




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments