बड़ा झटका: आगरा एयरपोर्ट की सिविल टर्मिनल योजना फिलहाल ड्रॉप

पर्यावरणीय मंजूरी न मिलने से रुक गया काम
आगरा के पर्यटन और उद्योगों को बड़ा आघात
सूचना के अधिकार में एएआई ने दी जानकारी
आगरा, 03 जुलाई। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं आगरा डवलपमेन्ट फाउण्डेशन के सचिव के.सी. जैन ने दावा किया है कि खेरिया हवाई अड्डे के सिविल टर्मिनल की योजना को फिलहाल ड्रॉप कर दिया गया है। योजना को पर्यावरणीय मंजूरी नहीं मिल सकी है। अदालत में मामला विचाराधीन होने के कारण यह मंजूरी नहीं मिली।
जैन का कहना है कि यह जानकारी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया) ने सूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत विगत 18 मई को जारी अपने पत्र में दी। के.सी.जैन ने विगत 22 अप्रैल को सूचना हेतु लगाये आवेदन पत्र में आगरा के नये सिविल टर्मिनल के निर्माण परियोजना की वर्तमान स्थिति, योजना के लिए कुल बजट की राशि, योजना के प्रारम्भ व समाप्ति की समयावधि एवं परियोजना के शुरू करने में हो रही देरी के बारे में पूछा था।
एअरपोर्ट अथॉरिटी ने ऑनलाइन दिये उत्तर में अवगत कराया कि "398 करोड़ की निर्माण लागत पर पीक आवर्स में 700 यात्रियों के लिए 30,000 वर्गमीटर क्षेत्र का एक टर्मिनल भवन की प्लानिंग की गयी थी। योजना को फिलहाल ड्रॉप कर दिया गया है क्योंकि कोर्ट केस के कारण पर्यावरण मंजूरी प्राप्त नहीं हुई है।" 
सूचना में यह भी उल्लेख किया गया है कि सर्वोच्च न्यायालय में संशोधन आवेदन पत्र दायर किया गया है। जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है और चारदीवारी का निर्माण कर दिया गया है। पर्यावरण मंजूरी मिलने के बाद दोबारा काम की योजना बनाई जाएगी।
अधिवक्ता जैन ने इस सूचना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश दिनांक 11.12.2019 के द्वारा अतिरिक्त टर्मिनल को आगरा एअरपोर्ट में बनाने हेतु एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया को अनुमति दे दी थी। ऐसी स्थिति में एअरपोर्ट अथॉरिटी को सिविल टर्मिनल बनाने के लिए पर्यावरणीय मंजूरी न मिलना आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि एक ओर नये सिविल टर्मिनल को जल्द से जल्द बनाने की बात हो रही है, दूसरी ओर सूचना अधिकार में यह खुलासा कि योजना को फिलहाल ड्रॉप कर दिया गया है, उद्योगों एवं पर्यटन के लिए अत्यन्त निराशाजनक है। 
आगरा डवलपमेन्ट फाउण्डेशन के अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि जहां देश में छोटे-छोटे शहरों में नये एअरपोर्ट बन रहे हैं, वहीं आगरा में एअरफोर्स के खेरिया एअरपोर्ट की सीमा के बाहर नया सिविल टर्मिनल बड़ी आवश्यकता है जिसे बिना किसी देरी के बनना ही चाहिए।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments