छोटे व्यापारियों को उजाड़ रही सरकार

प्रदेश सम्मेलन में केंद्र सरकार पर बरसे राष्ट्रीय नेता, जमकर उठी व्यापारी हितों की मांग
आगरा, 31 जुलाई। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के आज यहाँ हुए प्रदेश अधिवेशन में व्यापारियों ने जी.एस.टी. को लेकर भारी रोष जताया, साथ ही स्वास्थ्य बीमा योजना, व्यापारी पेंशन, जी.एस.टी. ट्रिब्यूनल के गठन की मांग की। व्यापारियों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्राचीन बाजारों में अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न रोकने की मांग भी रखी।
पुलिस लाइन रोड पर स्थित एक होटल में दिन भर चले सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में व्यापारियों के हितों पर चिंतन-मनन किया गया। सुबह उदघाटन सत्र में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री प्रो.एस.पी. सिंह बघेल, राज्यसभा सदस्य हरिद्वार दुबे, विधायक डॉ.जी.एस. धर्मेश और पुरुषोत्तम खंडेलवाल उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री बघेल ने छोटे व्यापारियों के लिए लाभकारी नई बीमा योजना की जानकारी दी। 
सम्मेलन में फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेन्द्र वी.तन्ना ने नॉन ब्रांडेड खाद्य वस्तुओं व डेयरी प्रोडक्ट पर 5 प्रतिशत टैक्स रोपण का विरोध करते हुए कहा कि सरकार संगठित व्यापारियों को संरक्षण प्रदान कर रही है जिससे छोटे व्यापारी उजड़ जायेंगे।
राष्ट्रीय महामंत्री आर.के. गौर ने व्यापारी संगठन को मजबूत बनाने के लिए व्यापारियों से अपील की। प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सिंह सोबती ने भी व्यापारियों की मांगों का समर्थन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने व्यापारियों की पेंशन योजना की पुरजोर मांग की।
सम्मेलन में प्रदेश में 60 जिलों के 300 से अधिक व्यापारियों ने भाग लिया। सायंकाल जिले की आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें महामंत्री बृजेश पंडित ने वर्ष भर का कार्यवृत्त पेश किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने की।
--------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments