विधायक का प्रतिनिधि बताकर पुलिस से अभद्रता
बदले में हुई गिरफ्तारी, विधायक की सिफारिश भी कम न आई
आगरा, 16 जुलाई। भाजपा विधायक का प्रतिनिधि बताकर आज एक व्यक्ति ने सिकंदरा पुलिस पर रौब गांठने की कोशिश की और सिपाहियों से अभद्रता कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी जैसे ही माननीय को हुई तो वह अपने करीबी को छुड़ाने के लिए सिकंदरा थाने पहुंच गए। उन्होंने उसे छुड़ाने के लिए कई सिफारिशें की लेकिन पुलिस ने एक न सुनी।
मामला सिकंदरा थाने से जुड़ा हुआ है। खुद को भाजपा विधायक का करीबी बताने वाला व्यक्ति अपने 8-10 साथियों को लेकर बीच सड़क पर दबंगई दिखा रहा था। झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुंच गई।
दबंग ने खुद को टूंडला से भाजपा विधायक का प्रतिनिधि बताते हुए पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की और उनके साथ अभद्रता कर दी। पुलिस सभी को उठा कर थाने ले आई।
पुलिस ने संजय भारद्वाज उर्फ गोल्डन बाबा के खिलाफ लूट व सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर दिया।
आरोप है कि दबंग शख्स ने पुलिसकर्मियों को पहले गाली दी। जब एक पुलिसकर्मी ने मोबाइल से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाना चाहा तो विधायक के करीबी ने उससे मोबाइल छीन कर मारपीट कर दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
Post a Comment
0 Comments