एमपी के गृह मंत्री के समधी के यहां आगरा में चोरी

चोर दस लाख का सोना, चांदी, नकदी व अन्य सामान समेट ले गये
आगरा, 05 जुलाई। थाना सदर के अंतर्गत शमसाबाद मार्ग पर आकाशवाणी भवन के सामने स्थित अनन्त अपार्टमेंट के फ्लैट में बीती रात लाखों रुपये की चोरी से सनसनी फैल गई। चोरों ने व्यवसायी रवि शिवहरे के फ्लैट पर धावा बोलकर करीब दस तोले सोने के आभूषण, चांदी के बर्तनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
रवि शिवहरे मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के समधी भी हैं। आज सुबह चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही एस पी सिटी विकास कुमार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और तफ्तीश शुरू कर दी। 
रवि शिवहरे ने बताया कि चोर रात करीब दो-ढाई बजे उनके घर में घुसे। उन्होंने सबसे पहले बेटे-बहू के बन्द पड़े कमरे में प्रवेश किया और एक घण्टे तक अलमारियों, पलंग आदि को खंगाल कर सोने-चांदी के आभूषण, नकदी आदि कब्जे में कर ली। बेटे-बहू के शहर से बाहर होने के कारण यह कमरा बन्द था।
इसके बाद चोर दूसरे कमरे में घुसे तो उस कमरे में सो रही बेटी आहट सुनकर जाग गई और उसने ट्यूबलाइट जला दी। रोशनी होते ही चोर भाग निकले। बेटी ने दो चोरों को भागते देखा तो शोर मचा दिया। अन्य परिवारीजन जागकर कमरे में पहुंचे तब तक चोर भाग चुके थे। चोर लगभग दस लाख रुपये का सामान समेट ले गए।
रवि शिवहरे ने सुबह होने पर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे को भी वारदात से अवगत कराया। विजय शिवहरे के कहने पर नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी घटनास्थल पर पहुँच गये और उन्होंने थाना सदर पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 
रवि शिवहरे ने सम्भावना जताई कि चोर शायद अपार्टमेंट के पिछले हिस्से से आये। अनन्त अपार्टमेंट आकाशवाणी भवन के सामने चौधरी गार्डन के पीछे स्थित है। अपार्टमेंट में सामने की ओर तो सुरक्षा गार्ड रहते हैं और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, लेकिन पिछले हिस्से में मिलिट्री की जगह पड़ी है।



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments