ब्लागर रितिका मर्डर केस में पीड़ित परिवार को धमकियां

आगरा, 27 जुलाई। ब्लॉगर रितिका के परिजनों ने एक और मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि रितिक की हत्या में शामिल लोगों के नजदीकी लोग घर में आकर केस वापस लेने और समझौता करने का दवाब बना रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर रितिका जैसा हाल करने की धमकियां दे रहे हैं। थाना एमएम गेट में एक नामजद और दो अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। 
पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस रितिका के मर्डर में मुख्य साजिशकर्ताओं को नहीं पकड़ रही है। जबकि रितिका ने मरने से पहले मौत का खतरा विपुल (रितिका के साथ लिवइन में रहने वाले) के परिजनों से जताया था, जिसमें पुलिस ने एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगा दी।
रितिका के भाई उत्कर्ष सिंह ने बताया कि विगत 12 जुलाई को दोपहर दो बजे उनके मोती कटरा स्थित घर पर तीन लोग आए थे। उन्होंने कहा कि वे उन्हें न्याय दिलाने के लिए लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से आए हैं। काफी देर तक उन्हें केस वापस लेने के लिए मनाने का प्रयास करते रहे, लेकिन जब बात नहीं बनी तो वे लौट गए। हालांकि जाने से पहले रितिका के पिता सुरेंद्र सिंह, मां मंजू सिंह को धमकाते हुए केस वापस लेने को कहा। धमकी देने वाले का नाम संजीव बताया जो कि नोयडा में रहता है और पेशे से एडवोकेट है। संजीव के साथ दो अन्य लोग भी शामिल थे। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर थाना एमएम गेट पर धारा 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि विगत 24 जून को थाना ताजगंज के ओम श्री प्लेटिनियम अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से फेंककर रितिका की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने पांच लोग आकाश गौतम, रितिका का पति चेतन, अनवर और दो अन्य महिलाओं का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं रितिका की मां मंजू सिंह का कहना है कि रितिका ने अपनी मौत की आशंका जताते हुए फिरोजाबाद के एसएसपी को एक पत्र भी लिखा था, जो कि उसकी हत्या के बाद पुलिस को मिला। इसमें उसने विपुल (जिसके साथ रितिका लिव इन में रहती थी) के परिवारीजनों अनिल धर, सत्यम धर, दीपाली अग्रवाल आदि पर अपनी हत्या करवाने का खतरा बताया था।
रितिका के परिजनों का कहना है कि रितिका की हत्या में साजिशकर्ता दीपाली अग्रवाल (विपुल की पत्नी) है, जो कि अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आई है। रितिका ने अपनी मौत से पहले अपनी डायरी में दीपाली को लेकर कई गंभीर बातें लिखी हैं जो कि इस पूरे प्रकरण में रची गई साजिश की मुख्य आरोपी है।
दीपाली के रिश्तेदार संजीव अग्रवाल और साथियों ने 12 जुलाई को रितिका की मां के मायके नगला झम्मन और आगरा में परिवार को धमकाया और केस वापस लेने की धमकी दी। रितिका के परिजनों ने संजीव अग्रवाल और साथियों के घर आकर धमकाने का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments