नवीन टोयोटा के निकट पुल से गिरा बाइक सवार, मौत


आगरा, 18 जुलाई। थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत पुल से गिरने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया गया है कि समीपवर्ती गांव लखनपुर निवासी अजय आज दोपहर अपने दोस्तों के साथ बच्चे को लेने के लिए भगवती ढाबे पर जा रहा था। इस बीच नवीन टोयोटा के निकट बने पुल पर डिवाइडर से अजय की बाइक (यूपी80 एफयू7690) टकरा गई। इसके बाद अजय पुल से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए।
उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर युवक की जानकारी हासिल की और परिवार वालों को बुलाया। उसके उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments