खबरें फ़िल्म जगत की........
बॉलीवुड में चमका आगरा का बाल कलाकार गौरांश शर्मा
रणबीर कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म शमशेरा में मिला अहम किरदार
आगरा। यशराज फिल्म्स के बैनर तले रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर स्टारर बड़े बजट की फिल्म "शमशेरा" 22 जुलाई को शहर के सिनेमाघरों सहित देश-विदेश के सैकड़ों सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में शहर के बाल कलाकार और सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल में पांचवीं कक्षा के छात्र गौरांश शर्मा ने रणबीर कपूर (शमशेरा) के गैंग में बच्चों की टोली के लीडर का दमदार किरदार निभाया है।
फिल्म रिलीज से पूर्व गुरुवार को मुंबई से यहां आने पर बाल कलाकार गौरांश शर्मा को शहरवासियों ने सर आंखों पर बिठा लिया। आगरा कैंट से लेकर एमजी रोड, दीवानी चौराहा और कमला नगर होते हुए भगवान टॉकीज तक रोड शो निकाला गया।
रोड शो के दौरान मार्ग में प्रतापपुरा में संदीप अग्रवाल, सेंट जोंस चौराहे पर आनंद प्रकाश जैन और अमरेंदर जैन, एमजी रोड पर शरद अग्रवाल, दीवानी चौराहे पर बसंत कुलश्रेष्ठ ने बाल कलाकार गौरांश शर्मा का स्वागत किया। भगवान टाकीज चौराहा, सुलतानगंज की पुलिया, बल्केश्वर, कमला नगर में भी कई स्थानों पर स्वागत किया गया। गौरांश भी खुली कार में अपनी मासूम अदाओं से सबका दिल जीतता रहा। इस दौरान गौरांश के बाबा मोहन लाल शर्मा, मां सोनिया शर्मा, पिता तरुण शर्मा और बहन सिद्धिका शर्मा मौजूद रहीं।
------------------------------
भोजपुरी फिल्म रण में लीड भूमिका निभा रहे आगरा के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा
आगरा। शहर के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा की भोजपुरी फिल्म रण पिछले सप्ताह प्रदेश के कई शहरों में रिलीज हो चुकी है। शुक्रवार से यह आगरा के हीरा टाकीज में लगेगी। फ़िल्म म3 आगरा के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा और काजल राघवानी व अयाज खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म रण के निर्माता अरुण कुमार मिश्रा और निर्देशक चंद्र पंत हैं।
असल जिंदगी में ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा फ़िल्म में आर्मी मेन की भूमिका में हैं। मगर, कहानी बॉर्डर की नहीं बल्कि पर्सनल रिवेंज की है। फ़िल्म में उनकी जोड़ी काजल राघवानी के साथ है। फ़िल्म के निर्देशक चंद्र पंत एक जाने-माने निर्देशक है। मूलतः नेपाल निवासी चंद्र पंत नेपाल और अमेरिका में भी फ़िल्म मेकिंग कर चुके हैं। रण एक संपूर्ण फ़िल्म है, जिसकी भाषा भोजपुरी है। यह एक संवेदनशील फ़िल्म है, जो हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
आनंद ओझा पुलिस ने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ शौक के लिए भोजपुरी फिल्मों में काम करना शुरू किया था। सबसे बड़ा मुजरिम और कुंभ निवास फिल्म रिलीज हो चुकी हैं। जबकि माही और लव एक्सप्रेस उनकी आने वाली फिल्में हैं। पुलिस में समय का अभाव रहता है। मगर, वे नौकरी के साथ- साथ फिल्मों की शूटिंग के लिए भी समय निकाल लेते हैं।
----------------------------
Post a Comment
0 Comments