कारगिल शहीद के परिवार में तीस लाख की लूट


दरोगा ने चौबीस घंटे तक वारदात को छुपाए रखा
आगरा, 26 जुलाई। शहर में कारगिल शहीद के घर में लूट का मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने घर में घुसकर बच्चे की गर्दन पर चाकू लगाकर वारदात को अंजाम दिया। दूसरे बदमाश ने महिला को बंधक बना लिया। इसके बाद अलमारी का ताला तोड़कर पांच लाख रुपये और करीब 45 तोले सोने व ढाई किलो चांदी के आभूषण लूट कर भाग गए। इसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। जिस समय बदमाश घर में घुसे, उस वक्त घर में महिला और दो साल का बच्चा ही था।
बदमाशों के जाने के बाद महिला ने किसी तरह अपने आप को बंधन मुक्त कर पति नरेश को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने वारदात के 24 घंटे बाद तहरीर ली। लूट के बाद थाना प्रभारी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। सूचना पर पहुंचे दरोगा ने घटना को छिपाए रखा। मंगलवार शाम को अधिकारियों को जानकारी हुई। इसके बाद टीम गठित की गई।
नरेश ने बताया कि शाम सात बजकर 30 मिनट पर उनके पास फोन आया। फोन आने पर उन्होंने पड़ोसियों को सूचना दी। थोड़ी देर में वह घर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद 112 और बसई चौकी इंचार्ज आ गए। उन्होंने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो दोनों बदमाश उसमें दिखाई दिए। एक बदमाश ने मास्क लगाया हुआ था, जबकि दूसरे ने गमछे से मुंह ढका हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज ले ली है। लूट की वारदात के बाद पीड़ितों से मंगलवार शाम को तहरीर ली गई।  
ताजनगरी में कारगिल शहीद श्यामवीर की पत्नी गीता देवी अपने बेटे के साथ रहती हैं। सोमवार को गीता देवी अपने छोटे बेटे के साथ अपने गांव अकोला गई थीं। उनका बड़ा बेटा पेट्रोल पंप पर था। घर में उनकी बहू शकुंतला और दो साला का नाती था। तहरीर के अनुसार करीब सात बजे दो युवक घर पर आए। दरवाजा खोलते ही दोनों युवकों ने घर में घुस गए। एक युवक ने बच्चे के गले पर चाकू लगा दिया और शोर मचाने पर बच्चे को मारने की धमकी दी।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि घर में लूट की घटना हुई है। चौकी प्रभारी बसई छुट्टी पर हैं। चौकी पर दरोगा मोहम्मद अतीक मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों को घटना की जानकारी देना उचित नहीं समझा। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है। दरोगा ने लापरवाही की है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
-------------------------



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments