आगरा में जादूगरों का अ.भा. सम्मेलन शुरू, सजे अलग-अलग काउंटर
आंखों पर पट्टी बांध कर गुरुद्वारा गुरु का ताल से माथुर वैश्य महासभा भवन तक मोटर साइकिल चलाई
आगरा, 30 जुलाई। देशभर के करीब दो सौ जादूगरों का द्विदिवसीय सम्मेलन आज से यहां पंचकुइयां स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन में शुरू हो गया। जादूगरों द्वारा अलग-अलग काउंटर लगाकर अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन किया जा रहा है, साथ ही अपनी कला से दूसरे जादूगरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
ताज मैजिक सोसायटी द्वारा आयोजित इस अखिल भारतीय जादू सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि ब्रजेश बघेल ने किया। ताज मैजिक सोसायटी के अध्यक्ष जितेंद्र बघेल ने आंखों पर पट्टी बांध कर गुरुद्वारा गुरु का ताल से माथुर वैश्य महासभा भवन तक मोटर साइकिल भी चलाई और सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी।
सम्मेलन में जादूगरों के लिए डीलर डेमो और जादू टीचिंग कार्यशाला हो रही है। शाम सात बजे गाला शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें जादूगर अपनी कलाकारी का प्रदर्शन करेंगे।
सम्मेलन में जादू प्रतियोगिता, जादू टीचिंग व लर्निंग, जादू गाला-शो, जादू कला के उत्थान के लिए गोष्ठी, जादू को ललित कला श्रेणी में रखने और जादू शो बनाने के लिए वित्तीय सहायता देने की मांग उठाने के लिए एक ज्ञापन तैयार कर सरकार को सौंपा जाएगा। आयोजन की सभी व्यवस्थाएं अध्यक्ष जितेंद्र बघेल, सचिव संजय कश्यप, कोषाध्यक्ष एस कुमार, अखिलेश जैसवाल, जेपी सम्राट, शैलेंद्र कश्यप, सुरेंद्र कुमार, प्रमोद पाल, संतोष आडवाणी व अन्य सम्भाल रहे हैं।
सम्मेलन में जादूगर प्रहलाद राय, जादूगर एस.लाल सीनियर, जादूगर सम्राट विक्रांत, जादूगर हितेश आदि को ताज जादू सम्राट की उपाधि प्रदान की जाएगी। जादू के क्षेत्र में लंबी सेवा के लिए उन्हें जीनियस वर्ल्ड रिकार्ड द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा।
रियल्टी शो में भाग लेने वाले जादूगर एमपी अंसारी, सुशील जैसवाल, विकास शर्मा, मनोज जैन, तुलसी आदि भी शामिल होंगे। बंगाल के सौम्य देव, बिहार के ब्रज मोहन सिंह, राजस्थान के मनोज कौशिक, गुजरात के सुनील रावल जादूगरों को टीचिंग देंगे। कुछ महिला जादूगर भी आयोजन में शामिल होंगी। जादूगरों में सीनियर और जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं भी होंगी।
Post a Comment
0 Comments